Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मां और बेटे के बीच की खट्टी-मीठी नोकझोंक का वीडियो खूब तेजी से देखा जा रहा है। जिसमें एक महिला अपने घर के किचन में चीला बना रही होती है और तभी उसका बेटा आ जाता है। उसके बेटे ने एक ऐसी बात कही कि मम्मी गुस्से से लाल हो गई।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां किचन में खड़ी होकर बेसन के चीले बना रही होती हैं, इसी दौरान उनका बेटा आता है और अपनी मम्मी को सलाह देता है कि मम्मी मेरे में घी-तेल वगैरह कुछ मत डालना। जिस मां गुस्से में कहती है ‘चीला पानी में बनाऊं?’ गुस्से से लाल मम्मी ने आगे कहा, ‘कैसे बनेगा चीला? थोड़ा सा तो तेल डालने पड़ेगा।’ जिस पर बेटा कहता है कि आज सारी डाइट का सत्यानाश हो गया। बेटे की यह बात सुनकर मां का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है और वो कहती है अपने आप बनाता है तो दुनियाभर के मसाले डालता है तो तब तेरे को नहीं पता चलता,’जो तू खुद खाने में यूज करता है तो कुछ नहीं होता और जब मैं करती हूं अच्छी चीजें देसी घी, अच्छा सा घर का नाश्ता वो अच्छा नहीं लगता। बाहर का बर्गर खाता है तो तेरे को फैट नहीं बढ़ता।’
https://www.instagram.com/reel/CgvogZwDB4o/?utm_source=ig_web_copy_link
मां की बात सुनकर बेटा कहता है कि अरे देसी घी में भी तो इतना सारा फैट होता है। जिस मां गुस्से से आग बबूला हो जाती है और कहती हैं, ‘करछी न खा लियो, चीला नहीं मिलेगा करछी मिल जाएगी। चुपचाप जो मिल रहा है वो खाओ।’इंस्टाग्राम पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अभी तक इस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।