Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी की वीडियोज का भंडार लगा हुआ है। जिसमें आप देखते हैं कि कैसे दूल्हा-दुल्हन आपनी शादी को यादगार बनाने के लिए काफी कुछ ट्राई करते हैं। दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए अगल-अलग चीजें करते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपको बेहद पसंद आएगा।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं। पंडितजी विवाह संपन्न करा रहे हैं और दूल्हे से सात वचन निभाने का वादा लेते हैं। पंडितजी दूल्हे से कहते हैं कि आज से उनकी पत्नी उनके जीवन में आधे की हिस्सेदार हैं। इसपर दूल्हा तपाक से कहता है कि वो आधे की क्यों होंगी पूरे की हिस्सेदार हैं। अगले वचन पर दूल्हा जो कुछ कहता है बहुत जबरदस्त है। वो कहता है कि सारे दुख उसके हैं और सारे सुख दुल्हन के हैं। इसपर दुल्हन का रिएक्शन सबसे ज्यादा देखने लायक होता है। फ्रेम में आखिर में जो कुछ दिखाई दिया बहुत खूबसूरत है।
वीडियो इंस्टाग्राम पर brides_special नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जिसे अभी तक हजारों लाइक व्यूज मिल चुके हैं। ये नेटिजन को भी खूब पसंद आ रहा है। साथ ही सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल भी हो रहा है।