---विज्ञापन---

ये क्या? रील पर कमेंट्स को लेकर भिड़ गईं लड़कियां, बीच सड़क पर हुई WWE फाइट

Noida Girl Fight Viral Video : वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लड़कियां बीच सड़क पर मारपीट कर रही हैं। एक पुलिसकर्मी भी वहां पर खड़ा है लेकिन लड़कियों की लड़ाई नहीं रुकी। इस मारपीट का वीडियो वायरल है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 29, 2024 15:15
Share :
Noida Girls Viral Video

Noida Girl Fight Viral Video : रील को लेकर जान जोखिम में डालते लोगों को देखा ही होगा, उनपर पुलिसिया कार्रवाई की खबरें भी आपने पढ़ी होगी। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हो रही है। इस लड़ाई के पीछे हैरान करने वाली वजह है।

नोएडा में लड़कियों के बीच ‘WWE’ फाइट

जानकारी के अनुसार, मामला नोएडा के फेज 2 का है। चार लड़कियों के दो गुटों के बीच रील पर कमेंट को लेकर विवाद हुआ और यह विवाद इतना बढ़ गया कि बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। लड़कियों के बीच हुई ‘WWE’ फाइट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां सड़क के किनारे एक दूसरे पर लात घूंसे बरसा रही हैं। पास में ही पुलिस का एक जवान भी खड़ा है लेकिन वह भी इन लड़कियों के आगे बेबस दिखाई दे रहा है। वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि पुलिस का जवाब थाने में इसकी जानकारी देकर महिला पुलिस को बुलाने की कोशिश कर रहा है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by News24 India (@news24official)


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर तमाम लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि महासंग्राम युद्ध की यही पहचान, रील बनाने पर इस कलयुगी दुनिया में हो रहा महासंग्राम। एक ने लिखा कि अगर सरकार रील पर रोक लगा दे तो सबसे अच्छा रहता। एक ने लिखा कि इन रील बनाने वालों से अब हमें भगवान ही बचाएं।

यह भी पढ़ें : अद्भुत, देखें ‘भगवान’ ने कैसे बचाई बच्चे की जान? अपार्टमेंट से गिरा तो बालकनी में अटका और…

एक अन्य ने लिखा कि अब लगता है इन रील बनाने वालों पर भी कोई नया कानून बनाना पड़ेगा सरकार को और ये कानून बेहद सख्त बनाना पड़ेगा। एक ने लिखा कि आजकल की जनरेशन को क्या हो गया है? ये रील बनाने के लिए जान जोखिम में डालते हैं और बीच सड़क पर मारपीट करते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 29, 2024 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें