Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर रोज कई मजेदार वीडियोज वायरल होते हैं। जिसे देख लोग कभी-कभी अपनी हंसी तक कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। वहीं ऐसे वीडियोज को देखकर लोगों का दिन बन जाता है। एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है। आलम ये है कि इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में इसमें वेटिंग एरिया में मरीजों को बैठे हुए देखा जा सकता है, जहां डॉक्टर बेहद मोटे शख्स को बुलाते हैं और सीधे चेकअप रूम में ले गए। चेकअप रूम में एक पारदर्शी शीशा लगा है जहां वेटिंग एरिया में बैठे लोग भी अंदर का दृश्य आराम से देख सकें। देख सकते हैं कि डॉक्टर ने मरीज को सीधे लिटा दिया और उसका इलाज करने लगे। डॉक्टरों की टीम ने दो मिनट से कम समय में बेहद मोटे शख्स को सीक की तरह पतला कर दिया ये नजारा देख बाहर बैठे अन्य मरीज भी हिल गए।
दरअसल ये एक प्रैंक शूट था जिसमें डॉक्टर्स की टीम ने मरीजों के साथ छोटा सा मजाक किया। इसमें शख्स को जैसे ही स्ट्रेचर पर लिया गया तुरंत उसे हटा कर किसी अन्य पतले शख्स को लिटा दिया। जिससे सचमुच लगे कि उसे पतला कर दिया गया है। वीडियो में ये दृश्य देख खूबकर हंसी भी आती है। मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर official_viralclips नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आया है।