Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Viral Video: हाइवे पर ट्रकों को रोककर टैक्स वसूलने लगा हाथी, छोटी गाड़ियों को बख्शा

Viral Video: हाथियों को उनकी बुद्धिमत्ता और सज्जनता के लिए कई संस्कृतियों में सम्मानित किया जाता है। समय-समय पर, इन चंचल प्राणियों का एक वीडियो, उनकी मनमोहक हरकतों के साथ, इंटरनेट पर पॉप अप हो जाता है और लोगों का मनोरंजन करता है। हाल ही में ट्विटर पर शेयर किया गया ऐसा ही एक वीडियो […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 10, 2023 12:49
Share :

Viral Video: हाथियों को उनकी बुद्धिमत्ता और सज्जनता के लिए कई संस्कृतियों में सम्मानित किया जाता है। समय-समय पर, इन चंचल प्राणियों का एक वीडियो, उनकी मनमोहक हरकतों के साथ, इंटरनेट पर पॉप अप हो जाता है और लोगों का मनोरंजन करता है। हाल ही में ट्विटर पर शेयर किया गया ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो गया है। Dr Ajayita द्वारा साझा की गई यह क्लिप में हाथी अपना टोल टैक्स लेता नजर आता है। ट्विटर यूजर्स हाथी के इस वीडियो पर खूब बातें कर रहे हैं।

इस छोटे से क्लिप की शुरुआत हाइवे के उस किनारे से होती है, जिसके ऊपर बोर्ड पर लिखा होता है, ‘सावधान-हाथी क्रॉसिंग।’ वहीं, हाथी खड़ा भी होता है। इसके बाद जो होता है वह इन बुद्धिमान प्राणियों के अप्रत्याशित व्यवहार का एक मनोरंजक और प्यारा उदाहरण है।

वीडियो में क्या दिखता है?

जैसे की वीडियो में देखा जा सकता है विशाल हाथी अपनी यात्रा पर गन्ना ले जा रहे एक ट्रक को रोकता है। उसपर हमला करने या कोई नुकसान पहुंचाने के बजाय, हाथी धीरे से बहुत सारे गन्ने सूंड में भर लेता है और शांति से उससे खाने लगता है और ट्रक निकल जाता है।

वीडियो आगे बढ़ता है और हम देखते हैं कि हाथी दूसरे ट्रक से भी ऐसे ही गन्ने लेता है। यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि जानवर ने छोटी गाड़ियों को कुछ नुकसान नहीं पहुंचाया और यहां तक कि उनके सामने भी नहीं आया। इससे यह ही पता लगता है कि हाथी को भूख लगी थी, जिसे मालूम था कि ट्रकों में कुछ जा रहा है और उसे वह लेना है।

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘द टोल टैक्स कलेक्टर’

पोस्ट को लाखों बार देखा जा चुका है और यह वायरल हो गया है। ढेर सारे व्यूज और लाइक्स के अलावा, दर्शकों की सकारात्मक टिप्पणियों की झड़ी लग गई है, जो हाथी की चंचल हरकतों से खुश हैं। एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, ‘वह प्यारा और दिव्य है … वह 100% टोल टैक्स का हकदार है।’

First published on: Mar 10, 2023 12:49 PM
संबंधित खबरें