Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हर दिन हजारों की संख्या में अपलोड किए जाते हैं जिनमें से कई हजार वीडियो तो वायरल ही हो जाते हैं। वायरल हुए इन कंटेंट की खासियत ये होती है कि इनमें जानवरों की हरकतें और मासूमियत यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाला वीडियो कुत्ते का होता है। ऐसा ही एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा ये वीडियो बेहद मजेदार है। इस वीडियो कुत्ते नजर आ रहे हैं जो आंखों में काला चश्मा लगाकर धूम सेक रहे हैं। वीडियो में कुत्ते इतने मजेदार लग रहे हैं कि उसका कोई जवाब नहीं। सोशल मीडिया पर हर जगह कुत्ते का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इन कुत्तों ने तो दूसरे जानवरों के लिए अब लेवल हाई कर दिया है। साथ ही अपनी इस वीडियो से इंटरनेट का तापमान हाई कर दिया है।
Living their best life.. 😎
🎥 IG: gymrussells pic.twitter.com/Yoav9oio5g
— Buitengebieden (@buitengebieden) August 23, 2022
ये वीडियो ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। 19 घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 4.46 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। 18 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है।