Aligarh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो (Video) सामने आया है। यहां रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) का फाटक बंद होने पर भी एक व्यक्ति अपना रिक्शा लेकर लाइन को पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरी। गनीमत रही कि चालक बच गया, लेकिन उसके रिक्शे के परखच्चे उड़ गए। वहीं रेलवे पुलिस ने रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है।
रिक्शे के उड़ गए परखच्चे
घटना अलीगढ़ क्षेत्र की है। बताया गया है कि शुक्रवार को यहां की ट्रेन के आने का समय होने पर रेलवे क्रॉसिंग के फाटक को बंद किया गया था। तभी एक रिक्शा चालक फाटक के नीचे से निकल कर लाइन को पार कर रहा था। पटरी पर पहुंचा ही था कि तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। गनीमत रही कि चालक कूद कर अलग हट गया, लेकिन ट्रेन से उसके रिक्शे के परखच्चे उड़ गए। वहीं पूरी घटना फाटक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH | Narrow escape for a rickshaw puller while crossing a railway track in Uttar Pradesh’s Aligarh. (09.09) pic.twitter.com/Tb49XcaXcc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2022
---विज्ञापन---
सीसीटीवी फुटेज के बाद रिक्शा चालक को पकड़ा
आरपीएफ प्रभारी राजीव वर्मा के मुताबिक सीसीटीवी में दिख रहे रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को गुवाहटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस के आने का समय होने पर फाटक को बंद किया गया था। तभी अलीगढ़ के सीमा टॉकीज क्षेत्र का रहने वाला रिक्शा चालक सद्दाम रिक्शा लेकर फाटक पार कर रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। हालांकि सद्दाम की जान बच गई है, लेकिन उसे गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इटावा में बाइक सवार ने भी किया था यही
आपको बता दें कि इससे पहले यूपी के इटावा जिले में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। यहां के रामनगर में रेलवे क्रॉसिंग है। 26 अगस्त को दिन में ट्रेनों के आने का समय होने पर फाटक को बंद किया गया था, लेकिन कई बाइक वाले अपनी जान को जोखिम में डालकर बंद फाटक को पार करने में लगे थे। एक बाइक सवार भी निकल रहा था। तभी क्रॉसिंग के मीडिल ट्रैक पर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस आ गई। तेज रफ्तार ट्रेन को आते देखा तो बाइक सवार के हाथ-पैर फूल गए। बाइक पटरी में फंस गई। व्यक्ति बाइक को छोड़कर साइड में आ गया, इसके बाद ट्रेन से बाइक के परखच्चे उड़ गए।