---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: बच्चे की आंखों में दिखे जगन्नाथ भगवान, वीडियो देख लोगों ने भी जोड़ लिए हाथ

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जिसमें नन्हा बच्चा भगवान जगन्नाथ के भक्ति गीत पर झूमते और मंजीरा बजाते नजर आया. लोगों ने बच्चे की आंखों में भगवान की झलक देख श्रद्धा और प्रेम व्यक्त किया.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 6, 2025 12:24
Viral video child Jagannath
Viral video child Jagannath

सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चा भगवान जग्ननाथ के गाने पर जूमता और मंजीरा बजाते नजर आ रहा है. जिसकी आंखों को देख यूजर्स ने जमकर कमेंट किए हैं. साथ ही इस वीडियो ने कई लोगों का दिल जीत लिया है.

भगवान जगन्नाथ मंदिर के पास शूट किया गया यह वीडियो दिखाता है कि बच्चा जमीन पर बैठकर मंजीरा बजाते हुए पूरी तरह भक्ति में मग्न है. सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि बच्चे की आंखों में भगवान की छवि देखना किसी चमत्कार से कम नहीं है. इस वीडियो को बहुत से लोगों ने लगातार शेयर किया है. आपको बता दे अब यह वीडियो विदेशों में भी वायरल हो चुका है.

---विज्ञापन---

इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा है बल्कि इसे देखकर भक्तों और यूजर्स ने भी अपनी श्रद्धा जताई है. कई यूजर्स ने जय जगन्नाथ के नारे लगाए. वही कुछ लोगों ने कहा कि बच्चे की आंखों में भगवान जगन्नाथ की झलक देख रही है और कई यूजर्स को यह आध्यात्मिक अनुभव जैसा लग रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर हजारों लाइक्स, शेयर और कमेंट आ चुके हैं.

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो को लेकर कई नेटिजन्स ने यह भी कहा कि ऐसी मासूम भक्ति को देखकर हमारी धार्मिक भावनाएं और मजबूत होती हैं. लोग यह वीडियो देखकर प्रेरित हो रहे हैं और अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. यही वजह है कि बच्चा अब सोशल मीडिया पर स्टार बन गया है और भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए एक नया आकर्षण बन चुका है.

ये भी पढ़ें- IndiGo विमान रद्द होने पर पिता का फूटा गुस्सा, चिल्ला-चिल्लाकर मांगी बेटी के लिए ये चीज

First published on: Dec 06, 2025 12:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.