सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चा भगवान जग्ननाथ के गाने पर जूमता और मंजीरा बजाते नजर आ रहा है. जिसकी आंखों को देख यूजर्स ने जमकर कमेंट किए हैं. साथ ही इस वीडियो ने कई लोगों का दिल जीत लिया है.
भगवान जगन्नाथ मंदिर के पास शूट किया गया यह वीडियो दिखाता है कि बच्चा जमीन पर बैठकर मंजीरा बजाते हुए पूरी तरह भक्ति में मग्न है. सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि बच्चे की आंखों में भगवान की छवि देखना किसी चमत्कार से कम नहीं है. इस वीडियो को बहुत से लोगों ने लगातार शेयर किया है. आपको बता दे अब यह वीडियो विदेशों में भी वायरल हो चुका है.
A little Boy at Jagannath Temple looks exactly like Lord Jagannath pic.twitter.com/i7jonNMsQP
— Beauty Of India🇮🇳 (@BeautyofIndia9) December 3, 2025
इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा है बल्कि इसे देखकर भक्तों और यूजर्स ने भी अपनी श्रद्धा जताई है. कई यूजर्स ने जय जगन्नाथ के नारे लगाए. वही कुछ लोगों ने कहा कि बच्चे की आंखों में भगवान जगन्नाथ की झलक देख रही है और कई यूजर्स को यह आध्यात्मिक अनुभव जैसा लग रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर हजारों लाइक्स, शेयर और कमेंट आ चुके हैं.
वायरल वीडियो को लेकर कई नेटिजन्स ने यह भी कहा कि ऐसी मासूम भक्ति को देखकर हमारी धार्मिक भावनाएं और मजबूत होती हैं. लोग यह वीडियो देखकर प्रेरित हो रहे हैं और अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. यही वजह है कि बच्चा अब सोशल मीडिया पर स्टार बन गया है और भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए एक नया आकर्षण बन चुका है.
ये भी पढ़ें- IndiGo विमान रद्द होने पर पिता का फूटा गुस्सा, चिल्ला-चिल्लाकर मांगी बेटी के लिए ये चीज










