Viral Video: आज कल हर कोई अपने घरों में बिल्ली तो जरूर पालते हैं। जो लोगों को बेहद ही प्यारी लगती है। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी ये वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप बिल्लियों को अजीबोगरीब हरकतें करते देखेंगे। एक पल के लिए तो यह बात समझ ही नहीं आती कि आखिर बिल्लियां कर क्या रही हैं, लेकिन फिर समझ आता है कि वो आखिर हरकतें क्यों कर रही है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में तीन बिल्ली नजर आ रही है। तीनों बिल्ली सोफे पर बैठकर एक जैसे ही स्टेप्स करती नजर आ रही हैं। बता दें, तीनों बिल्ली चार्ली पुटः के गाने पर डांस करते देखे जा रहे हैं। तीनों एक साथ एक ही दिशा में सिर घुमाते नजर आ रहे हैं। उनका ये डांस देख हर कोई हैरान है और ये सोच रहा है कि आखिर ये कर कैसे रहे हैं।
बिल्लियों की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज कैट्स डूइंग थिंग्स पर पोस्ट किया गया है। इंस्टाग्राम पर इस पेज के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके बायो की माने तो ये पेज खुद को बिल्ली के नंबर वन इंस्टाग्राम पेज के रूप में वर्णित करता है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा हुआ है कि, “डांसर पहले, बिल्ली के बच्चे बाद में।”