Delhi Metro Viral Video : दिल्ली के लोग कमाल के हैं। कभी मेट्रो की वजह से चर्चाओं में रहते हैं तो कभी अपने कारनामों को लेकर। इस वक्त दिल्ली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हंसी रोकना भी मुश्किल हो रहा है। दिल्ली में शराब को लेकर जमकर बवाल और राजनीति हो चुकी है लेकिन इस बार तो शराब से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल में दिखाई दे रहा है कि बीच सड़क पर एक बियर की बोतल रखी हुई है। सड़क के बीचोबीच रखी बियर की बोतल देख कई लोग हैरान हो गए कि आखिर ये मामला क्या है। कई गाड़ियां बियर की बोतल के पास से होकर निकल गईं लेकिन युवाओं से भरी एक कार जब बोतल के पास पहुंची तो रुक गई।
बीच सड़क बियर की बोतल रख कर रहे थे प्रैंक
कार चालक ने दरवाजा खोला और बियर की बोतल को उठा लिया। बियर की बोतल लेकर शख्स वहां से चलता बना। दरअसल ये सब एक प्रैंक हो रहा था। दूर खड़े लड़के इसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, जो बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि व्हिस्की का प्रैंक गलत हो गया- दिन दिहाड़े बोतल हुई चोरी।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
एक ने लिखा कि इसे तो मैं ही उठा लेता लेकिन उस वक्त पापा के साथ था। एक अन्य ने लिखा कि मैं इन चुटकुलों में शामिल हूं, लेकिन अगर बोतल टूट जाएगी तो जवाबदेही कौन लेगा? क्या आप कांच के टुकड़े उठाएंगे या बस आसानी से अपना फोन बंद करेंगे और चले जाएंगे? कृपया अपनी शरारतों से पहले दोबारा सोचें। एक अन्य ने लिखा कि मेरे शहर में भी ऐसा प्रैंक कर दो कोई यार, मेरा पीने का बहुत मन कर रहा है।
यह भी पढ़ें :कभी देखा है, कैसे बदला जाता है जगन्नाथ मंदिर का झंडा? देखें वीडियो
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस तरह का प्रैंक नियमों का उल्लंघन है। इस लड़के पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि कांच टूट जाती और इससे किसी का नुकसान हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता? एक अन्य ने लिखा कि दिल्ली पुलिस को तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।