Bihar, Bhagalpur School Video Viral: बिहार की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए तमाम दावे किए जाते रहे हैं। सरकारी स्कूलों की स्थिति को लेकर राज्य सरकार कई बार सवालों के घेरे में आ चुकी है। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि किस कदर अधिकारी शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर गंभीर हैं। भागलपुर का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) स्कूल में ही मटन पार्टी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में हंगामा होने की खबर पर BEO मामले को सुलझाने पहुंचे थे लेकिन वह खुद स्कूल में चल रही मटन पार्टी में शामिल हो गए। हालाँकि जैसे ही उन्हें यह पता चला कि उनका वीडियो बन रहा है तो वह इसका विरोध करने लगे।
मामला सुलझाने पहुंचे अधिकारी करने लगे पार्टी!
बताया गया कि प्रभार लेनदेन को लेकर शिक्षकों में बहस हुई थी , जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया था। इसकी जानकारी BEO को दी गई तो वह मामले को सुलझाने पहुंचे लेकिन वह खुद चल रही पार्टी में शामिल हो गए। वीडियो वायरल होने पर BEO ने कहा कि हंगामा होने की सूचना पर वह स्कूल पहुंचे, मामला शांत हो गया। अपने पैसे से पार्टी कर शिक्षकों ने मुझे आमंत्रित किया तो मैं भी उसमें शामिल हो गया।
देखिए वीडियो
स्कूल में मिली शिकायत की जाँच करने पहुंचे BEO खाने लगे चिकन, शिक्षिका के साथ हुई थी मारपीट#ViralVideo #bhagalpur pic.twitter.com/Gqv6r2dyYj
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) December 15, 2023
वीडियो बनाने वाला शख्स कह रहा है कि यहां एक शिक्षिका के साथ मारपीट हुई है और आप यहां आकर पार्टी कर रहे हैं। BEO ने कमरे का दरवाजा बंद करते हुए शख्स को वहां से जाने के लिए कह दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल में हुए विवाद की पुलिस जांच कर रही है।