शादी (Marriage) का दिन हर किसी की जिंदगी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। हर कोई अपनी शादी को सबसे खास और अलग बनाना चाहता है। सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होते हैं। इस समय एक ऐसा ही वीडियो बहुत देखा जा रहा है। वीडियो दूल्हा और दुल्हन से जुड़ा है, जो एक रिवाज के दौरान ऐसा कुछ करने लगते हैं देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि विवाह से जुड़ी सभी प्रमुख रस्में पूरी हो चुकी हैं। दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के करीब बैठे होते हैं। सारे रीति रिवाज पूरे किए जा रहे होते हैं तभी अचानक एक-दूसरे को चूमने के लिए भी कहा जाता है, मगर फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है आंखें फटी रह जाएंगी। दूल्हा ने तुरंत अपने दुल्हनिया को किस करने लगा। चौंकाने वाली बात है कि वो काफी देर तक उसे चूमता ही रहता है, जिसे देखकर आसपास मौजूद मेहमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. इस दौरान दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक होता है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर official_viralclipsनाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।