Viral Reel of Girl in Taj Mahal : दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल में रील बनाना प्रतिबंधित हैं लेकिन इसके बावजूद यहां बनाए गए रील सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। आम लोगों की बात छोड़िए, यहां मौजूद सुरक्षाकर्मी भी रील बनाते दिख जाते हैं। अभी हाल ही पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ था और अब एक लड़की का रील खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़की ताज महल के सामने गुलाटी मारती दिखाई दे रही है।
आगरा के ताजमहल में किसी भी तरह की रील बनाने पर रोक है लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच भी कई लोग रील बनाने, अजीब हरकतें करने और विवाद वीडियो बनाने में कामयाब हो जाते हैं। अब लाल साड़ी पहनकर एक लड़की ताजमहल के सामने रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिसको लेकर कार्रवाई की मांग हो रही है।
ताजमहल के सामने गुलाटी मार रही लड़की का वीडियो वायरल
वीडियो में लड़की लाल साड़ी पहनकर स्टंट कर रही है और गुलाटी मार रही है। रील बनाने के बाद लड़की ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों का कहना है कि जब ताजमहल पर इतनी सुरक्षा तैनात है तो इस तरह की हरकतों पर रोक क्यों नहीं लग पा रही है।
ताज महल में गुलाटी मार ही लड़की का वीडियो वायरल
---विज्ञापन---तगड़ी सुरक्षा के बीच ऐसे वीडियो कैसे? pic.twitter.com/rSJtBqg8cS
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) February 19, 2025
चौंकाने वाली बात ये है कि 24 घंटे पहले ही वर्दीधारी सिपाहियों की भी रील वायरल हुई थी जिसमें वह ताजमहल के अंदर रील बनाते दिखाई दिए थे। इसको लेकर विवाद खड़ा हुआ और सवाल पूछे जाने लगे लेकिन इस घटना के महज 24 घंटे बाद ही लड़की की रील वायरल हो गई।
यह भी पढ़ें : Monalisa के साथ साये की तरह हैं ये दो चेहरे, वीडियो में बताया सनोज से क्या रिश्ता?
बता दें कि ताजमहल की सुरक्षा सीआईएसएफ और एएसआई के हवाले हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से रील बनाए जाने समेत कई विवादित मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों पर सवाल उठना लाजमी है।