---विज्ञापन---

Air India पर क्यों भड़की टीम इंडिया की स्टार प्लेयर? इंटरनेट पर लगाई क्लास तो एयरलाइन ने मांगी माफी

Hockey star Rani Rampal : भारतीय हॉकी स्टार और पद्म श्री पुरस्कार विजेता रानी रामपाल ने Air India के प्रति निराशा व्यक्त किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर तंज कसते हुए उन्होंने Air India को धन्यवाद कहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 6, 2024 13:00
Share :

Hockey star Rani Rampal : भारतीय हॉकी स्टार और पद्म श्री पुरस्कार विजेता रानी रामपाल ने एयर इंडिया पर कटाक्ष किया है और निराशा व्यक्त की है। सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर रानी रामपाल ने तंज कसते हुए लिखा है कि धन्यवाद एयर इंडिया। पोस्ट वायरल होते ही एयर इंडिया की तरफ से माफी मांगी गई लेकिन तब तक यह पोस्ट वायरल हो चुका था और इसे लाखों लोग देख चुके थे।

रानी रामपाल कनाडा से भारत लौट रही थीं, वह एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार थीं। जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं और अपने सामान को देखा तो वह हैरान रह गईं। दरअसल रानी रामपाल का बैग क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा कि इस तोहफे के लिए एयर इंडिया को धन्यवाद। आपका स्टाफ हमारे बैगों के साथ इसी तरह व्यवहार करता है। आज दोपहर कनाडा से भारत लौटते समय दिल्ली उतरने के बाद मुझे अपना बैग टूटा हुआ मिला।

---विज्ञापन---

जवाब में एयर इंडिया ने लिखा, “सुश्री रामपाल, हमें हुई असुविधा के लिए खेद है। कृपया हमें अपने टिकट विवरण, बैग टैग नंबर और क्षति शिकायत संख्या/डीबीआर कॉपी डीएम करें। हम इसकी जांच करेंगे।” एयर इंडिया ने माफी मांगी लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम यूजर्स आगे आ गए, जिन्हें इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा।


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि एयर इंडिया की सर्विस ऐसी ही है। कुछ महीने पहले मैं एयर इंडिया की फ्लाइट से अपने महंगे हेडफोन लेना भूल गया था और तुरंत ईमेल के जरिए इसकी सूचना दी, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं आया। एक ने लिखा कि आजकल लोगों के साथ हर एयरलाइन्स ऐसा ही व्यवहार कर रही है। एक ने लिखा कि अब लोहे का ट्रंक लेकर सफर करना पड़ेगा। ऐसे काम नहीं चलने वाला।

यह भी पढ़ें : कनाडा में भारतीय किरायेदार का सामान फेंक घर से निकाला, वीडियो देख भड़के लोग

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि एयर इंडिया को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि ग्राउंड स्टाफ आमतौर पर लापरवाही से ड्यूटी करते हैं। एक ने लिखा कि सामान की जिम्मेदारी एयर इंडिया की होती है तो सामान को सुरक्षित पहुंचाना भी एयर इंडिया का काम है। नुकसान होने पर हर्जाना भरना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि एयरलाइन पर कोई नियंत्रण नहीं है और एयरलाइनें खुद भी अन्य देशों से कुछ नहीं सीख रही हैं, जैसे जापान बैगेज हैंडलिंग में सुधार के लिए प्रयास कर रहा है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 06, 2024 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें