VIDEO: पंजाब के फाजिल्का जिले में दहेज की मांग को लेकर दुल्हन और दूल्हे के परिवारों के बीच विवाद शुरू होने के बाद शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवारों में जमकर मारपीट होती दिख रही है। वायरल वीडियो को ट्विटर पर इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, ‘पंजाब के फाजिल्का में एक शादी समारोह में दहेज की मांग को लेकर झड़प हुई।’
वीडियो में लोगों को विवाह स्थल के अंदर कुर्सियों से एक-दूसरे को पीटते हुए देखा जा सकता है। बाद में लड़ाई खुलकर सामने आ गई, जहां दोनों पक्ष खाना पकाने के बर्तनों और जूतों से एक-दूसरे को मारते नजर आ रहे हैं।
Clash broke out over dowry demand at a wedding ceremony in Punjab's Fazilka. pic.twitter.com/DAcollFj1p
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) April 9, 2023
---विज्ञापन---
वीडियो में मेहमानों को महिलाओं सहित एक-दूसरे को शारीरिक रूप से धक्का देते और खींचते हुए दिखाया गया है। लड़ाई के नियंत्रण से बाहर होते ही चारों ओर घूंसे फेंके गए। कुछ मेहमानों को लड़ाई खत्म करने की कोशिश करते देखा गया, लेकिन सब व्यर्थ।
वीडियो को 160.5K से अधिक बार देखा जा चुका है, सैकड़ों लाइक और कमेंट मिले हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘किसी ने कुर्सी फेंकी। और दूसरे ने पकड़ भी ली। वाह।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘मेहमानों के लिए मुफ्त मनोरंजन।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बेशर्म इंसान।’