Viral Video : रील बनाकर सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आज के युवा कुछ भी करने को तैयार हैं। कभी कोई जान जोखिम में डालकर रील बनाता है तो कोई कानून तोड़कर। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अस्पताल में डांस कर रील बना रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अस्पताल में लोग इलाज के लिए लाइन में खड़े हैं और ये शख्स रील बना रहा है।
वीडियो राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है। सरकारी अस्पताल में युवक रील बनाने के लिए डांस करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल का है। यह वीडियो उस वक्त बनाया गया जब OPD के बाहर बड़ी संख्या में मरीज खड़े थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान ये शख्स महात्मा गांधी अस्पताल में गाने पर नाचने लगा। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है जो मरीजों की देखभाल कर रहा है। पुलिसकर्मी लड़के को डांस करता देख पहले तो चौंक गया लेकिन फिर बिना कुछ कहे अपने काम में लग गया। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
शख्स ने सोशल मीडिया पर रील पोस्ट कर लिखा, ‘ लाइन में खड़े सब लोग बोर हो रहे थे सोचा टाइम पास करवा दूं।” वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अस्पताल में इस तरह की रील बनाने पर आपत्ति जता रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अब डांस करने के लिए कोई जगह नहीं मिली, अस्पताल ही सही?
यह भी पढ़ें : Video: मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों कौन? जिसने पाकिस्तानी ‘अंकल’ से किया निकाह
एक ने लिखा कि शर्म कर ले भाई, अगर यहां आप की फैमिली होती तब भी आप यहां डांस करते क्या? हद होती वह यार किसी चीज की। एक अन्य ने लिखा कि छपरी और इंफ्लुएंसर में यही फर्क होता है। एक अन्य ने लिखा कि अरे भाई तू जगह देख पहले कहां खड़ा है? ऐसे हॉस्पिटल में लोगों को परेशान करने का कोई मतलब है क्या?