Viral Video : पूरा देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। खास तौर पर स्कूल में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बच्चे द्वारा दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चे का भाषण सुनकर हंसी रोक पाना भी मुश्किल है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 26 जनवरी के मौके पर एक बच्चा स्पीच दे रहा है। वहां मौजूद लोग हंस रहे हैं और बच्चा माइक पर बता रहा है कि आखिर 26 जनवरी क्यों मनाई जाती है? वीडियो में लड़का कह रहा है कि 26 जनवरी बहुत बढ़िया होता है और 26 जनवरी के दिन बहुत मजा आता है।
वह आगे कहा रहा है कि 26 जनवरी 25 जनवरी के बाद आती है। 26 जनवरी इसलिए मनाई जाती है क्योंकि इस दिन 26 जनवरी होती है। 26 जनवरी बच्चों के लिए खुशियां लेकर आता है क्योंकि इस दिन बच्चों की छुट्टी होती है। लड़का कह रहा है कि सरकार से मांग की जाती है कि 26 जनवरी दस से बारह दिन तक चले।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इस लड़के का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये बच्चा तो स्कूल लाइफ के सारे फायदे गिना रहा है। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लग रहा है जैसे ये परिक्षा में निबंध लिख रहा है। एक ने लिखा कि वाह, इस लड़के ने तो हर किसी को हंसा कर लोटपोट कर दिया यार।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भाई 26 जनवरी के बारे में बता रहा है या अपनी छुट्टी के बारे में? एक ने लिखा कि इसने तो गजब मांग कर दी, कह रहा है कि 26 जनवरी दस तक मनाई जाए। एक ने लिखा कि ये हैं आज कल के बच्चे, गणतंत्र दिवस का अभी मजाक बना दे रहे हैं और सब ठहाके लगा रहे हैं।