Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें रोज कई फनी वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। ऐसा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति डिवाइडर से टकराकर कुछ ऊंचाई पर उड़ जाता है और एक गाड़ी के सामने बोनट पर गिर जाता है। हालांकि उसे कोई चोट नहीं लगी, बल्कि वो खुद उठकर अपनी स्कूटी उठाने आए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वो आदमी बड़ी दुर्घटना से बच गया है। आइए इस वायरल वीडियो के बारे में जानते हैं।
वीडियो में क्या खास ?
इस वीडियो में आपको सड़क के बीच गाड़ियां आती दिखाई देंगी। इसी बीच स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति अचानक डिवाइडर के स्लोब पर स्कूटी चढ़ा देता है, जिससे वह हवा में उछल जाता है। तभी सामने से एक पिकअप आ जाती है, जिससे वह सीधा कार के बोनट पर जाकर गिर जाता है और उसकी स्कूटी भी पिकअप के टायर के पास गिर जाती है। गनीमत ये रही कि उस आदमी को कोई गंभीर चोट नहीं लगती है और वह खुद ही अपनी स्कूटी उठाने के लिए आगे बढ़ता है। इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे। यहां हम आपके लिए उस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आए कई मजेदार कमेंट
इस वीडियो पर 6 मिलियन यानी 60 लाख से ज्यादा व्यूज और 190000 से ज्यादा लाइक्स हैं। इस वीडियो पर लोगों ने बहुत से मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया है कि किस कंपनी का स्कूटर है? इसकी कीमत कितनी है? वहीं एक दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया कि वीडियो रिकॉर्ड करने वालों को 1000 तोपों की सलामी। एक अन्य यूजर ने कहा धूम 4 के डिलीटेड सीन। एक और यूजर ने कमेंट किया, पापा का मगरमच्छ उड़ने की तैयारी करते हुए।
कुछ यूजर ने वीडियो पर मिक्स रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने पोस्ट किया कि दुख भी हुआ और एंटरटेनमेंट भी। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि उड़ने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।
यह भी पढ़ें – Bee Queen of Kashmir: कौन है सानिया जेहरा? 20 साल की उम्र में हासिल किया बड़ा खिताब