---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Video: न्यूज चैनलों पर भड़के केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, कहा-गेट आउट

कोच्ची: केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान सोमवार को दो न्यूज चैनल पर भड़के उठे। वायरल वीडियो में वह दो न्यूज चैनलों का बकायदा नाम लेकर उन्हें प्रेस वार्ता से बाहर जाने को कहते सुने जा रहे है। वायरल वीडियो के अनुसार राज्यपाल कोच्ची में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने पहुंचे थे। Correction | "If […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Nov 7, 2022 18:11
आरिफ मोहम्मद खान

कोच्ची: केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान सोमवार को दो न्यूज चैनल पर भड़के उठे। वायरल वीडियो में वह दो न्यूज चैनलों का बकायदा नाम लेकर उन्हें प्रेस वार्ता से बाहर जाने को कहते सुने जा रहे है।
वायरल वीडियो के अनुसार राज्यपाल कोच्ची में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

राज्यपाल ने यहां दो न्यूज चैनल का नाम लेकर कहा कि ”मैं आपसे बात नहीं करना चाहता। इसके बाद उन्होंने इन दोनों चैनलों के रिपोर्टर और कैमरामैन को कहा आप यहां से बाहर निकल जाइए। वीडियो में राज्यपाल ने कैराली टीवी और मीडिया वन टीवी चैनल के प्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग मेरे खिलाफ कैंपेन चलाते है। इसलिए मैं आपसे बात नहीं करूंगा।”

वीडियो राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के सामने कई न्यूज चैनल के माइक लगे दिख रहे है। राज्यपाल ने बीच में खड़े होकर कहा ”मैं उन लोगों से बात नहीं करूंगा, जो खुद को मीडिया कहते है, लेकिन हकीकत में किसी पार्टी से ताल्लुक रखते है। उन्होंने कहा कि अगर यहां पर ऐसा कोई है तो मेरा विनम्र अनुरोध है कि वह यहां से चला जाए। आरिफ खान ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यहां पर कैराली टीवी या मीडिया वन टीवी चैनल से कोई नहीं होगा। अगर कोई है, मैं उनसे कहूंगा कि यहां से तुरंत चला जाए।” आगे राज्यपाल ने कहा आप लोग मुझसे शाहबानो केस का बदला ले रहे हैं। आप लोग मेरे खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं। इसलिए मैं आप लोगों से कोई भी बात नहीं करूंगा।

 

First published on: Nov 07, 2022 05:55 PM

संबंधित खबरें