Wedding in Hospital: घर में शादी की तैयारियां हो रही हों और अचानक कुछ समय पहले होने वाले दूल्हे का एक्सिडेंट हो जाए तो सभी का क्या हाल होगा? हालांकि, इन दिनों एक शादी वायरल हो रही है, जहां सभी को अच्छा उदाहरण देखने को मिला।
दरअसल, एक शख्स गंभीर रूप से केमिकल इफेक्ट से झुलस गया था और वह अब ठीक होने के लिए अस्पताल में इलाज करा रहा है। हालांकि, उसकी होने वाली पत्नी जॉर्जिया अस्पताल की बर्न यूनिट में ही उससे शादी के बंधन में बंध जाती है।
NYPost की एक रिपोर्ट के अनुसार, इराक युद्ध में जुड़े शख्स प्रेस्टन कॉब ने पिछले साल सितंबर में सगाई की थी। इसके बाद 22 जुलाई को उनकी मंगेतर तनेशा से शादी करने की योजना थी।
हालांकि, एक दुखद मोड़ में, अपनी शादी से एक महीने से भी कम समय पहले, कॉब 30 जून को काम के दौरान रासायनिक रिसाव से प्रभावित हो जाता है, जिससे वह 32 प्रतिशत जल गया।
कॉब ने Fox Carolina से बातचीत में कहा, ‘मैंने देखा कि मेरी कोहनी से त्वचा अलग हो गई। वह उखड़ गई थी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे सचमुच ऐसा लग रहा था कि मेरा अंत होने वाला है।’
https://www.instagram.com/p/CvFYTouLJDz/?img_index=1
कॉब की चोटें इतनी गंभीर थीं कि जहां वे नौकरी करते हैं, उन्हें वहां से ऑगस्टा बर्न आईसीयू में ले जाना पड़ा। जब कॉब रसायन वाली जगह गिरा तो तापमान 1,500 डिग्री फ़ारेनहाइट था, जिसके कारण उनके पैर की नौ उंगलियां खत्म हो गईं। डॉक्टरों को उसके दाहिने हाथ की चार उंगलियां काटनी पड़ीं और उसके बाएं हाथ की अतिरिक्त चार उंगलियां काटनी पड़ीं।
तनेशा अब नहीं करेगी शादी…
प्रेस्टन को डर था कि उसकी पत्नी अब उससे शादी नहीं करना चाहेगी। उन्होंने कहा, ‘अब मैं वैसा व्यक्ति नहीं बचा था, जिससे तनेशा ने शादी करने के लिए कहा था।’ हालांकि, शख्स को गलत साबित करते हुए तनेशा प्रेस्टन के ठीक होने की राह में उसके साथ खड़ी रही।
जैसे ही कोब ठीक हुआ तो दोनों की शादी का दिन नजदीक आया। अस्पताल की एक नर्स की बदौलत उनका विशेष दिन अस्पताल में ही मनाया गया। कपल की तय तारीख पर ही शादी करने की बात जानकर नर्सों और डॉक्टरों की मदद से बर्न सेंटर में ही शादी समारोह का आयोजन किया गया।
नर्स ने कहा, ‘मैं उन्हें इन सभी नकारात्मक चीजों में से कुछ सकारात्मक देना चाहती थी।’