---विज्ञापन---

Video: ग्वालियर के कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा युवक, कहा मैं नया कलेक्टर, कराओ मेरी ज्वाइनिंग 

Video: ग्वालियर के कलेक्ट्रेट ऑफिस शनिवार को उस समय असंमजस का माहौल बन गया जब यहां एक युवक पहुंचा और उसने खुद को नया कलेक्टर बताया। "मैं नया कलेक्टर हूं, मेरी ज्वाइनिंग कराओ" ---विज्ञापन--- ◆ बैग लेकर ग्वालियर में कलेक्ट्रेटऑफिस पहुंचा सनकी युवक pic.twitter.com/AguHAvSMVM — News24 (@news24tvchannel) November 5, 2022---विज्ञापन--- इस तरह कार्यालय में नए […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 5, 2022 17:07
Share :
खुद को नया कलेक्टर बताने वाला युवक.png

Video: ग्वालियर के कलेक्ट्रेट ऑफिस शनिवार को उस समय असंमजस का माहौल बन गया जब यहां एक युवक पहुंचा और उसने खुद को नया कलेक्टर बताया।

इस तरह कार्यालय में नए कलेक्टर के पहुंचने की सूचना से हड़कंप मच गया। जब तक मामला समझ में आता तब तक इस बात की सूचना पूरे कार्यालय में पहुंच गई।

जब पता चला कि युवक सनकी है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है सबने अपना माथा पकड़ लिया। दरअसल, एक युवक बाइक पर हाथ में दो बैग लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा।

यहां उसने खुद के नया कलेक्टर होने की बात कही और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों व अन्य कर्मचारियों से अपनी ज्वाइनिंग करवाने को कहा। इस बात की सूचना आला अधिकारियों को दी गई। पता चला इस तरह का कोई नया कलेक्टर नहीं लगाया गया बल्कि युवक की तबीयत ठीक नहीं है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 05, 2022 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें