Video: ग्वालियर के कलेक्ट्रेट ऑफिस शनिवार को उस समय असंमजस का माहौल बन गया जब यहां एक युवक पहुंचा और उसने खुद को नया कलेक्टर बताया।
"मैं नया कलेक्टर हूं, मेरी ज्वाइनिंग कराओ"
◆ बैग लेकर ग्वालियर में कलेक्ट्रेटऑफिस पहुंचा सनकी युवक pic.twitter.com/AguHAvSMVM
— News24 (@news24tvchannel) November 5, 2022
इस तरह कार्यालय में नए कलेक्टर के पहुंचने की सूचना से हड़कंप मच गया। जब तक मामला समझ में आता तब तक इस बात की सूचना पूरे कार्यालय में पहुंच गई।
जब पता चला कि युवक सनकी है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है सबने अपना माथा पकड़ लिया। दरअसल, एक युवक बाइक पर हाथ में दो बैग लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा।
यहां उसने खुद के नया कलेक्टर होने की बात कही और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों व अन्य कर्मचारियों से अपनी ज्वाइनिंग करवाने को कहा। इस बात की सूचना आला अधिकारियों को दी गई। पता चला इस तरह का कोई नया कलेक्टर नहीं लगाया गया बल्कि युवक की तबीयत ठीक नहीं है।