---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर करने वाली लड़की ने बताया पहला एक्सपीरिएंस, Video में देखिए रेलवे ने क्या दिया नया

सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ने स्लीपर कोच की सुविधाओं और साफ-सफाई की जमकर तारीफ की है. वीडियो में कंबल, लाइटिंग और ट्रेन के नए लुक को देखकर लोग भारतीय रेलवे के बदलाव की सराहना कर रहे हैं.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Jan 19, 2026 18:45
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

आपने अक्सर लोगों को ट्रेन की गंदगी या ट्रेन में होने वाले लड़ाई-झगड़ों के बारे में सुना या देखा होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रेन में अव्यवस्था नहीं बल्कि वंदे भारत की सुंदरता की तारीफ करती नजर आ रही है.

सोशल मीडिया पर एक महिला द्वारा बनाया गया यह वीडियो इंटरनेट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में महिला ने वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच का अनुभव साझा करते हुए रेलवे की जमकर तारीफ की है. वीडियो में वंदे भारत के सेकंड एसी कोच की सुविधाएं बेहद अच्छे तरीके से दिखाई गई हैं.

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं, महिला ने कोच में मिलने वाले कंबल और लाइटिंग का भी जिक्र किया है. वीडियो में वह बताती है कि कंबल की क्वालिटी बेहद अच्छी है और हर सीट पर कंबल के साथ उसका कवर भी उपलब्ध कराया गया है, जो पूरी तरह साफ और सुंदर प्रिंट वाला है. इसके साथ ही महिला ने ट्रेन की साफ-सफाई और बेहतर लाइटिंग की भी सराहना की है, जो वीडियो में साफ दिखाई देती है.

हर छोटी चीज पर दिया गया है ध्यान

वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला ने कहा कि यात्रियों की हर छोटी से छोटी जरूरत का विशेष ध्यान रखा गया है. उसने यह भी कहा कि इतना सुंदर और अच्छी क्वालिटी का कंबल शायद ही पहले कभी ट्रेनों में देखने को मिला हो.

---विज्ञापन---

चमचमाती ट्रेन की तारीफ के साथ महिला यात्रियों से एक खास अपील भी करती है. वह कहती है कि इतनी अच्छी सुविधाओं को बनाए रखने के लिए लोगों को सिविक सेंस दिखाना होगा. साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखना यात्रियों की जिम्मेदारी है, ताकि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हमेशा ऐसी ही बनी रहे.

वीडियो में दिखा वंदे भारत का नया लुक (Indian Railways New Facilities)

यह वीडियो @Alpakanya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में भारतीय रेलवे में आए बदलाव और नेतृत्व की तारीफ की गई है. इस वीडियो को अब तक 2.33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 7.8 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: झांसी में बेकाबू ट्रक ने टोल बूथ पर मचाई तबाही, कर्मचारी को 50 मीटर तक घसीटा, खौफनाक वीडियो आया सामने

First published on: Jan 19, 2026 06:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.