---विज्ञापन---

Genius Ankita: चंद सेकेंड में सुनाए 75 जिलों के नाम, सोशल मीडिया पर छाई सरकारी स्कूल की बच्ची, Video Viral

देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक सरकारी स्कूल की चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्ची ने महज कुछ सेकेंड में ही यूपी के 75 जिलों के नाम फर्राटे से सुना दिए। इसके अलावा पहाड़े सुनाने समेत अन्य कई प्रतिभाएं भी इस बच्ची में […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 9, 2022 15:24
Share :

देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक सरकारी स्कूल की चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्ची ने महज कुछ सेकेंड में ही यूपी के 75 जिलों के नाम फर्राटे से सुना दिए। इसके अलावा पहाड़े सुनाने समेत अन्य कई प्रतिभाएं भी इस बच्ची में बताई जा रही हैं। फिलहाल बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

सरकारी स्कूल में पढ़ती है बच्ची, स्कूल में है एक ही शिक्षक

जानकारी के मुताबिक बच्ची का नाम अंकिता चौरसिया है। वह देवरिया के आदर्श प्राथमिक विद्यालय, पार्वतीपुर में कक्षा चार में पढ़ती है। वायरल हुए वीडियो में बच्ची ने कैमरे के सामने पहले अपना परिचय दिया। इसके बाद यूपी के 75 जिलों के नाम फर्राटेदार अंदाज में सुनाए। विद्यालय के हेडमास्टर शत्रुघ्न मणि ने बताया कि बच्ची पढ़ने में काफी होशियार है। जिस तेजी के साथ वह यूपी के जिलों के नाम सुनाती है, उसी तेजी के साथ वह पहाड़े भी सुनाती है।

---विज्ञापन---

बिना कहे घर पर पढ़ती रहती है बच्ची

हेडमास्टर शत्रुघ्न मणि ने बताया कि उनके विद्यालय में वह अकेले शिक्षक हैं। उनके अलावा एक शिक्षामित्र हैं, जो अन्य विभागीय कार्यों में व्यस्त रहते हैं। वह अकेले ही स्कूल के सभी बच्चों को पढ़ाते हैं। वहीं बच्ची के माता-पिता ने बताया कि स्कूल में शिक्षक और घर पर बच्ची को पढ़ाते हैं। उनके एक बेटा भी है, जो कक्षा एक में पढ़ता है। उनका कहना है कि बच्चों को पढ़ने के लिए कहना नहीं पड़ता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 09, 2022 03:24 PM
संबंधित खबरें