Weird News : अमेरिका से एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बैग पर लिखा हुआ था कि वास्तव में इस बैग में ड्रग्स नहीं है। हालांकि जब पुलिस ने इसकी जांच की तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। बैग खोलते ही पुलिसकर्मियों ने महिला को गिरफ्तार करने का फैसला किया और उसे अपने साथ लेकर गए।
पुलिस के अनुसार, फ्लोरिडा की टेरीन एक्री नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसके बैग में मेथमफेटामाइन और नशीली दवाओं का सामान मिला था। हैरानी की बात ये है कि जिस बैग में से ड्रग्स बरामद किया गया, उस पर लिखा था कि वास्तव में इसमें किसी तरह का ड्रग्स नहीं है। सड़क पर खड़ी गाड़ी को देखकर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो वह चौंक गए क्योंकि उसमें महिला के अलावा मेथ, सुई, डिजिटल तराजू और अन्य नशीली दवाएं रखी हुई थीं।
बैग पर लिखी लाइन पढ़ चौंके सब
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और ड्रग्स बेचने के लिए मेथमफेटामाइन को अपने पास रखने के आरोप में गंभीर मामला दर्ज किया गया। वह जेल में बंद थी और उस पर फरवरी में कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि जिस बैग पर लिखा था कि इसमें ड्रग्स नहीं है, उसी में ड्रग्स भरा हुआ मिला।
यह भी पढ़ें : टिकटॉक पर वीडियो बनाना पड़ा भारी, पिंजरे में शेर ने शख्स पर किया हमला
18 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद महिला 13 लाख के बांड पर छूट गई। अक्टूबर में अधिकारियों को एक्री के एक बैग में नशीली दवाओं का एक बड़ा जखीरा मिला था। इसके बाद कार के ड्राइवर और एक यात्री को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें : मजे के चक्कर में पड़ गए लेने के देने; सुपर-ग्लू से प्रैंक करना पड़ा भारी
अमेरिका में बड़ी आबादी ड्रग्स की चपेट में है। रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में 2022 में एक लाख से ज्यादा लोगों ने ड्रग्स के ओवरडोज से जान चली गई। इतना ही नहीं, नशे की वजह से अमेरिकी लोगों की औसतन उम्र दो साल कम हो गई है।