Kasganj Viral Video: सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालने का खुमार युवाओं से लेकर महिलाओं तक के सिर-चढ़कर बोलता है। कई बार तो यूजर्स रील के चक्कर में जान से भी समझौता कर लेते हैं। कभी पुल से नदी में छलांग लगाना या मरने का नाटक करना सोशल मीडिया यूजर्स अधिक से अधिक व्यूज लाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो यूपी के कासगंज क्षेत्र का है। यहां एक युवक ने पुलिस की बैरीकेडिंग लगाकर रील बनाई। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई रील बनाने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया।
पुलिस के अनुसार, शहर के मोहल्ला नाथूराम के मुकेश कुमार पुत्र सालिगराम ने अमांपुर तिराहे पर पुलिस की बैरीकेड लगाकर सड़क पर रील बनाई। मुकेश हाईवे पर पुलिस बैरीकेड लगाकर कफन ओढ़कर नाक में रुई डालकर मरने का नाटक करने लगा। इसके बाद उसके साथी उसके लेटे होने का वीडियो बनाने लगे। इस दौरान पुलिस भी अमांपुर तिराहे पर मौजूद थी। मुकेश काफी देर तक कफन ओढ़कर लेटे होने का नाटक करता रहा। इसके बाद उठकर जोर-जोर से हंसने लगा। पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस के आला अधिकारियों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी।
रील के लिए शख्स ने की बीच सड़क पर मरने की नौटंकी
◆ शख्स ने इंस्टाग्राम रील के लिए चौराहे पर लेटकर की मरने की एक्टिंग
---विज्ञापन---◆ ये मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज का है
◆ पुलिस ने इस रीलपुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है#ViralVideo | #ReelViews | UP pic.twitter.com/Nd4qoEMow5
— News24 (@news24tvchannel) September 16, 2024
युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट
वीडियो के एक्स पर वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। यूपी पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने रील बनाने वाले की तलाश शुरू की। रविवार को पुलिस ने मुकेश को अरेस्ट कर लिया है। मामले में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सड़क पर रील बनाने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ेंः 50KM स्पीड वाली ‘तूफानी’ हवाएं और…दिल्ली-NCR में आज बारिश के आसार, जानें देशभर में मौसम का हाल