---विज्ञापन---

सिर्फ इंसानों की नहीं, बल्कि वन्यजीवों का भी खास ध्यान रखती है ‘यूपी पुलिस’, देखिए! कैसे बचाई ट्रक में फसे अजगर की जान

UP Police save python life: बीते सप्ताह यूपी से सटे ग्रेटर नोएडा के परी चौक से एक अजगर के ट्रक में घुसने का मामला सामने आया था, इसके बाद एक बार फिर परी चौक से ऐसा ही मामला सामने आया है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने समय रहते अपनी टीम के साथ अजगर का रेस्क्यू कर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 20:10
Share :
वन्यजीवों का खास ध्यान रखती है 'यूपी पुलिस'
वन्यजीवों का खास ध्यान रखती है यूपी पुलिस

UP Police save python life: बीते सप्ताह यूपी से सटे ग्रेटर नोएडा के परी चौक से एक अजगर के ट्रक में घुसने का मामला सामने आया था, इसके बाद एक बार फिर परी चौक से ऐसा ही मामला सामने आया है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने समय रहते अपनी टीम के साथ अजगर का रेस्क्यू कर उसे वहां से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

12 हजार से अधिक बार देखा अजगर का वीडियो

स्थानीय थाना क्षेत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, अजगर के ट्रक में फसे होने की सूचना मिलते ही उप निरीक्षक देवेंद्र राठी अपनी टीम और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा देखा गया कि वहां पर 8 फीट का अजगर ट्रक में फंसा हुआ था, जिसके बाद पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रस्सी और बोरी की मदद से पकड़ा और बाद में उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। घटना के बाद इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया, जिसे 12 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस टीम की ओर से किए गए इस सराहनीय और संघर्षभरे प्रयासों की सराहना हो रही है।

---विज्ञापन---

रेस्क्यू के दौरान ट्रक से निकलकर बाइक में जा घुसा अजगर

सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहे वीडियो में अजगर को ट्रक के अगले हिस्से में लिपटा हुआ देखा जा सकता है, जिसका आधा भाग वाहन के पीछे तक फैला हुआ है। हालाँकि, अजगर रेस्क्यू के दौरान भागने में सफल हो जाता है और पास की एक मोटरसाइकिल को अपना ठिकाना बना लेता है। हालांकि, इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारी अजगर को बाइक से निकालने में कामयाब होते हैं।

पूर्व में भी वायरल हुआ था अजगर का वीडियो

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा के परी चौक से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया था। उस मामले में भी यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई थी। इतना ही नहीं, कुछ समय पहले यूपी पुलिस को इनोवेटिव पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर भरपूर प्रशंसा भी मिली थी। यूपी पुलिस की ओर से जारी हुए वीडियो में एक हिरण सड़क पार करने से पहले धैर्यपूर्वक ट्रैफिक रुकने का इंतजार कर रहा था। जारी किए गए वीडियो के जरिए पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 06, 2023 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें