TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

कमाल की साइकिल! ट्रक से भी ऊंची सीट, दौड़ते हुए सीढ़ी पर चढ़कर बैठा लड़का, Video Viral

Unique Bicycle Video Viral: इस 10 सेकेंड के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही लोग इस वीडियो पर साइकिल को लेकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

अनोखी साइकिल का वीडियो वायरल
Unique Bicycle Video Viral: यह पूरी दुनिया विचित्र और अजीबो-गरीब बातों और चीजों से भरी हुई है। इनमें से कुछ विचित्र चीजें सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं। वैसे हमारा एक सवाल है कि आपने आज तक कितनी तरह की साइकिल देखी हैं? जाहिर है कि कई तरह की साइकिल देखी होंगी, जिसमें से कुछ महंगी, कुछ सस्ती, कुछ छोटी और कुछ बड़ी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी साइकिल के दर्शन करवाने वाले हैं, जिसे देखकर आपका भी मुंह खुला रह जाएगा।

10 सेकेंड का वीडियो वायरल

दरअसल, एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़का विचित्र तरह की दिखने वाली बड़ी सी साइकिल को चलाता दिख रहा है। इस साइकिल का साइज देखते हुए इसे दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल कहना गलत नहीं होगा। वीडियो में लड़का पहले साइकिल को लेकर दौड़ता है, उसके बाद स्पीड पकड़े जाने पर वह साइकिल की स्टीयरिंग सीट पर सिढ़ी के सहारे चढ़ जाता है और साइकिल चलाने लगता है। इस साइकिल की स्टीयरिंग सीट ट्रक से भी ऊंची है। इस 10 सेकेंड के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Watch Video: लड़की ने की ऐसी कलाकारी, पहचानना हुआ मुश्किल कि पैर है या केला

नीचे कैसे उतरेगा भाई...

इस वीडियो को Niềm Tin Cuộc Sống का नाम के X हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है। वीडियो को कैप्शन देते हुए यूजर ने लिखा कि 'यह लड़का वाकई अच्छा है। क्या आप में से किसी ने भी ऐसी साइकिल चलाई है? सावधान रहें...' इस वीडियो पर लोगों ने काफी मजेदार कमेंट किए है। एक यूजर ने लिखा कि आरे भाई चढ़ तो गया अब नीचे कैसे उतरेगा।


Topics:

---विज्ञापन---