Girl Video Viral: आज के डिजिटल जमाने में हर दूसरा शख्स सोशल मीडिया पर एक्टिव है। कई मामलों में सोशल मीडिया के जरिए लोग काफी पॉपुलर भी हुए हैं। किसी भी शख्स के पास अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। हर पल हजारों वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट होते रहते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही वीडियो या फोटो वायरल होते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़की की कलाकारी देखकर आपकी भी आंखे खुली रह जाएंगी।
Next level body artist. 😶#Artist #tuesdayvibe #Kerala #Kilambakkam #MrunalThakur #MahatmaGandhi #MartyrsDay #HemantSoren #PFI pic.twitter.com/Bu2pWtIl41
---विज्ञापन---— Pranav (@Pranavxe) January 30, 2024
लड़की की कलाकारी वायरल
इस वीडियो में एक लड़की अपने पैरों के ऊपर अलग-अलग तरह की शानदार पेंटिंग बनाती दिख रही है। वीडियो में लड़की कभी अपने पैर के ऊपर कैक्टस का पौधे की ड्राइंग बना रही है, तो कभी पैरों पर केले, आलू, ब्रेड, कलर वॉल और कॉर्न बना रही है। वीडियो में यह लड़की अपने पैर पर इन सभी चीजों की इतनी शानदार पेंटिंग बना रही है कि आप भी दांतों तले अपनी उंगुली दबा लेंगे। लड़की की कलाकारी ऐसी है कि आप पैर और पेंटिंग के बीच कंफ्यूज हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: दुकान में EVM मशीन मिलने का सच आया सामने, वायरल हुआ वीडियो
नेस्ट लेवल की बॉडी आर्टिस्ट
इस वीडियो को Pranav नाम के X हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा कि नेस्ट लेवल की बॉडी आर्टिस्ट। पोस्ट होने के साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो को कुछ ही देर में हजारों बार देखा चुका है। इस वायरल वीडियो पर लोगों ने काफी मजेदार कमेंट भी किए हैं।