Same-sex marriage in india: समलैंगिक विवाह के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया से सामने आया है, जहां दो लड़कियों ने शादी की है। दोनों लड़कियां आर्केस्ट्रा में काम करती थीं और इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया। पंडित के सामने मंदिर में दोनों लड़कियों ने शादी की है, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के एक आर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो लड़कियों की शादी की खूब चर्चा में है। पश्चिम बंगाल की रहने वाली राखी दास और जय श्री राउल तीन साल से एक साथ पति-पत्नी की रह रही थीं। हालांकि जब आसपास के लोगों को दोनों के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
दोनों लड़कियां शादी करने के लिए मंदिर पहुंच गईं लेकिन मंदिर में शादी नहीं हो पाई। कुछ लोगों ने कोर्ट से शादी करने की सलाह दी। इसके बाद दोनों ने स्टांप पेपर खरीदा और फिर मंदिर पहुंच गईं। जहां हिन्दू रीति रिवाज से दोनों ने शादी कर ली।
देवरिया- दो युवतियों ने किया समलैंगिक विवाह
---विज्ञापन---आर्केस्ट्रा में दोनों युवतियां साथ साथ काम के अलावा दो वर्षों से पति-पत्नी की तरह रहती थी।
मन्दिर में पण्डित ने रीति-रिवाज से
एक-दूसरे को डाला वरमाला, मांग मे भरा सिंदूरशादी के दोनों ने स्टाम्प पर नोटरी शपथ पत्र बनवाए।… pic.twitter.com/lgZaYBglzq
— NEERAJ KUMAR PREMI (@premikumar5489) January 9, 2024
लड़कियों का कहना है कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और साथ में ही रहना चाहते हैं। हमने एक दूसरे से वादा किया था और अब हम यह वादा निभा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियां आर्केस्ट्रा में काम करती थीं, काम के दौरान ही दोनों में प्यार हो गया और साथ में रहने का मन बना लिया।
यह भी पढ़ें : Viral Video: खुल गया ट्रैक का दरवाजा, हाईवे पर गिरी गाय; घटना देख निकल गई लोगों की चीख
खबरों की मानें तो दोनों लड़कियों ने मंदिर में पंडित की मौजूदगी में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और एक लड़की ने दूसरी लड़की की मांग में सिंदूर भी भरा। दोनों ने पहले ही स्टांप पेपर, नोटरी शपथ पत्र लेकर शादी की। अब इस शादी की खूब चर्चा हो रही है। देवरिया में इस शादी की चर्चा हो ही रही है, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग इस शादी की खूब चर्चा कर रहे हैं।