सोशल मीडिया पर पंजाब का एक स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हम अक्सर ऐसा सुनते है कि दुनिया में एक ही चेहरे के बहुत से लोग होते हैं। पंजाब के जालंधर के पुलिस डीएवी स्कूल को जुड़वां बच्चों का स्कूल भी कह सकते हैं। इस स्कूल में नर्सरी से लेकर बारहवीं तक की हर कक्षा में हैं जुड़वां बच्चे हैं। यहां 76 बच्चे ऐसे हैं, जिनकी शक्ल एक-दूसरे से मिलती है। यही वजह है कि उस स्कूल में कई बार एक छात्र के शैतानी करने पर उसके जैसे दिखने वाले दूसरे छात्र को उसकी सजा मिल जाती है। इसमें से सिर्फ तीन जोड़े ही जुड़वां भाई-भाई या भाई-बहन या फिर बहन-बहन हैं।
शहर के पुलिस डीएवी स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की प्रत्येक कक्षा में जुड़वां बच्चे हैं। भले ही ये विद्यार्थी जुड़वा हैं, मगर उनमें हमशक्ल के अलावा खूबियां बहुत अलग-अलग ही हैं। इनमें किसी को खेलने का अधिक शौक है तो किसी को संगीत सुनने का।
प्रिंसिपल डा. रश्मि विज ने कहा कि हमशक्ल विद्यार्थियों में कई तरह की समानताएं दिखती हैं। उन्होंने कहा कि अब वो इस चीज को लेकर अपने स्कूल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाएंगी।
HISTORY