---विज्ञापन---

Weird News: स्मोकिंग छोड़ने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, एक चाबी पर टिकी जिंदगी

Weird News : धुम्रपान छोड़ने के लिए एक शख्स ने अपने मुंह को पिंजरे में कैद कर लिया था और इसकी चाभी सिर्फ एक ही शख्स के पास थी। क्या वह शख्स धुम्रपान की लत छोड़ पाया? पढ़ें पूरी खबर

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 24, 2025 14:58
Share :
Photo Source : @PicturesFoIder/X

Weird News : किसी भी चीज की लत खतरनाक साबित होती है। खास तौर पर नशे की लत जानलेवा होती है। धुम्रपान करने वाला इंसान इसका आदी बहुत जल्दी बन जाता है लेकिन इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है। अगर कोई पूरे आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति से कोशिश करे तो धुम्रपान छोड़ा भी जा सकता है लेकिन एक शख्स जब ऐसा कर पाने में असफल हुआ तो उसने एक अनोखा तरीका अपनाया. पूरी खबर आपको चौंका देगी।

खबर तुर्की के रहने वाले इब्राहिम युसेल नाम के शख्स की है। इब्राहिम की खबर साल 2013 में अखबारों में छपी थी और तब वह देश ही नहीं विदेशों में भी काफी पॉपुलर हुए थे। अब बात करते हैं इब्राहिम के बारे में, इब्राहिम साल 2013 में पिछले 26 सालों से धूम्रपान कर रहे थे और इसे छोड़ने की बहुत कोशिश लेकिन इसके बाद भी वह रोजाना दो पैकेट सिगरेट पी जाते थे।

---विज्ञापन---

ऐसे कई मौके आए जब उन्होंने सिगरेट को छोड़ दिया लेकिन ये कुछ ही दिन चल पाया और फिर उन्होंने सिगरेट पीना शुरू कर दिया। इसके बाद इब्राहिम युसेल ने सिगरेट छोड़ने के लिए खुद को एक हेलमेट के आकार की धातु की गेंद में कैद कर लिया। जिसमें ताला लग जाता है और इसकी चाबी सिर्फ उनकी पत्नी के पास ही होती थी।


इब्राहिम का मुंह पिंजरे में कैद किया गया था,उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। पिंजरे में अपना सिर बंद करने और चाबी अपनी पत्नी को देने के बाद भी अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वह धूम्रपान छोड़ने में सफल रहे या नहीं।

यह भी पढ़ें : मैं आया, मैं आया शेरावालिए…कटरा में भजन गाते फारूक अब्दुल्ला का वीडियो वायरल

चौंकाने वाली रिपोर्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार , हर साल 8 मिलियन से ज़्यादा लोग तम्बाकू के सेवन से मरते हैं। सेकेंड हैंड स्मोकिंग के संपर्क में आने से भी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे हर साल 12 लाख लोगों की मौत होती है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 24, 2025 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें