Hungry Child, Heroic Waiter Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपका दिल जीत लेगा। हालांकि वीडियो देखकर एक बार आपको वेटर पर गुस्सा आएगा, लेकिन इसके बाद आप वेटर की तारीफों के पुलिस बांधेंगे। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। काफी लोग शेयर भी कर चुके हैं। वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की जा रही हैं। वायरल वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा कि इंसानियत अब भी जिंदा है। एक और यूजर ने लिखा कि बच्चे भूखे अच्छे नहीं लगते। एक और यूजर ने लिखा कि आज का सबसे प्यारा वीडियो।
<
The heroic waiter takes the leftover food from a small child and brings a new onepic.twitter.com/KVc2b9iEmn
— Enezator (@Enezator) November 3, 2023
---विज्ञापन---
>
वेटर के प्लेट ले जाने से बच्चा रोने लगता
भूखे को खाना खिलाफ सबसे बड़ा धर्म माना गया है। अकसर लोग भूखे लोगों को खाना खिलाते हैं, वहीं कुछ लोग नजरअंदाज कर देते हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह लोगों को सोचने पर भी मजबूर कर देगा। वीडियो में देख सकते हैं कि एक बच्चा होटल में भूखा बैठा है। एक महिला खाना खाकर प्लेट छोड़कर चली जाती है। महिला के जाते ही बच्चा उठाकर आता है और प्लेट में बचा खाना खाने लगता है। इस बीच वेटर आ जाता है और उसके हाथ से प्लेट उठाकर ले जाता है। यह देखकर बच्चा निराश हो जाता है। वह रोने लगता है। इसके कुछ देर बाद ही वेटर दोबारा वापास आता है।
यह भी देखें: Video: पत्नी हुई नाराज तो बनी ‘यमराज’, पति को रेलवे स्टेशन पर फर्श पर पटका, जमकर पीटा
वेटर ने प्लेट में फ्रेश खाना लाकर दिया
वीडियो में देख सकते हैं कि वेटर जब आता है तो उसके हाथ में एक प्लेट होती है, जिसे वह और उसके सामने रख देता है। प्लेट देखकर बच्चा वेटर को देखने लगता है, लेकिन उसको यकीन नहीं होता कि खाने की प्लेट उसके लिए रखा गई है। वहीं वेटर बच्चे को प्यार करता है और उसे खाना खाने के लिए कहता है। रेस्टोरेंट में बैठा एक शख्स इसका वीडियो बनाता है और वेटर की तारीफ करता है। साथ ही वह वीडियो वायरल कर देता है। बच्चे के चेहरे की खुशी भी देखते ही बनती है। वीडियो देखकर लोगों ने जहां वेटर को हीरो बताया, वहीं लोगों को संदेश दिया कि वे कुछ और न सही, एक भूखे बच्चे का पेट अवश्य भरें।