Train Viral News: भारत में ट्रेन सफर करने के लिए सबसे बड़ा साधन है। इसमें रोज लाखों लोग रोज यात्रा करते हैं। ट्रेन में यात्रियों को कई बार लोगों को गंदी टॉयलेट के अलावा कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रेलवे का एक कर्मचारी पटरियों पर कूड़ा फेंकता नजर आ रहा है। इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा गया कि एक अधिकारी ने चेतावनी देने बावजूद भी चलती ट्रेन से कूड़ा फैक दिया। जानिए इस मामले पर रेलवे का क्या कहना है।
पटरियों पर फेंक दिया कचरा
एक तरफ जहां देश में स्वच्छ भारत के लिए अभियान चलाए जाते हैं, ऐेसे में रेलवे के कर्मचारी का यह वीडियो काफी परेशान करने वाला है। दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक रेलवे कर्मचारी डस्टबिन को खाली करता दिख रहा है। वह ओवरफ्लो हो रहे डस्टबिन से एक के बाद एक सभी खाने की प्लेटस निकालकर ट्रेन के बाहर फेंक देता है। वहां पर मौजूद लोग उनको लगातर रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
A senior IRCTC official throws garbage right from a moving train despite warnings. Scary to even imagine. pic.twitter.com/VLEQf7Rd7w
— Lord Immy Kant (Eastern Exile) (@KantInEast) March 5, 2025
---विज्ञापन---
इस पर वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि ऐसे देश आगे बढ़ेगा, यह है इंडियन रेलवे की हालत। वहीं, कर्मचारी के ऐसे कूड़ा फेंकने पर दूसरा शख्स कहता है कि ऐसा मत करो, फिर ये डस्टबिन क्यों लगाए गए है? इस वीडियो के ऊपर करते हुए लिखा गया कि इसका कौन जिम्मेदार है? डस्टबिन को पटरियों पर खाली करने के बाद कर्मचारी कहता है कि यह भरा हुआ है, हम इसे कहां खाली करेंगे।
There is a well settled mechanism for garbage disposal in our Indian Railways. OBHS staff which had violated the same, has been removed and heavy penalty has been imposed. Further, the staff is being counselled to ensure proper cleanliness of the trains and railway premises.
— RailwaySeva (@RailwaySeva) March 6, 2025
IRCTC के प्रवक्ता ने क्या कहा?
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद न्यूज 24 ने IRCTC के प्रवक्ता के वीके भट्टी से बात की। उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। इसके बाद रेलवे ने भी इसको लेकर अपडेट दिया है। जिसमें कहा गया कि हमारे भारतीय रेलवे में कचरा निपटान के लिए एक सिस्टम है। इसका उल्लंघन करने वाले OBHS स्टाफ को हटा दिया गया है। साथ ही उनपर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा, ट्रेनों और रेलवे परिसरों की उचित सफाई सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को परामर्श दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 30 लोगों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार और सिर फूटे; 3 की मौत, आंध्र प्रदेश के एलुरु में हादसा