Viral Video: इंडोनेशिया के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बाली के एक हिंदू मंदिर में एक विदेशी पर्यटक को बिना कपड़ों के मेडिटेशन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नग्न अवस्था में मंदिर के गेट पर मेडिटेशन करते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है और सभी उसका विरोध कर रहे हैं। विवाद खड़ा होने के बाद अधिकारी उस विदेशी पर्यटक की तलाश कर रहे हैं।
नग्न अवस्था में भगवान का ध्यान करते दिखा युवक
बाली के एक इंफ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक व्यक्ति मंदिर के सामने नग्न अवस्था में ध्यान करते दिखाई दे रहा है। इंफ्लुएंसर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह बालीवासियों का अपमान है। कोई ऐसा कैसे कर सकता है?
इमीग्रेशन ऑफिस के निदेशक टेडी रियांडी ने समाचार एजेंसी एएफपी को दिए एक बयान में कहा, ” विदेशी नागरिक के सोशल मीडिया अकाउंट से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन आज तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।”
हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब बाली के मंदिरों में पर्यटकों को अश्लील हरकतें करते देखा गया है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ गए हैं। इसके बाद उन लोगों को विदेशी पर्यटकों को इंडोनेशिया में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
यह भी पढ़ेंः बुआ ने डिमांड नहीं पूरी की तो मासूम खुद ही बन गई इंजीनियर, अपने लिए बना लिया शानदार लैपटॉप
अप्रैल 2023 में, रूस की एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर को जिसने एक पवित्र पेड़ के सामने अपनी नग्न तस्वीर पोस्ट की थी, उसे बाली से निर्वासित कर दिया गया था। बाली हिंदू संस्कृति में पहाड़ों, पेड़ों और अन्य प्राकृतिक विशेषताओं को पवित्र माना जाता है।










