---विज्ञापन---

ठंड से बचने की बेबसी ने ले ली तीन की जान! ऐसे सोए कि उठे ही नहीं

Three people died in Nainital : तीनों मजदूर एक कमरे में सोए थे, सुबह काफी देर तक जब फोन नहीं उठाया तो दरवाजा तोड़ा गया, अंदर भयानक नजारा दिखा।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 30, 2024 19:35
Share :
3 Death in nainital
नैनीताल में तीन की मौत

Three people died in Nainital: एक तरफ लोग कड़कड़ाती ठंड की वजह से दम थोड़ रहे हैं तो वहीं ठंड से बचने के लिए उपायों की वजह से भी लोगों की जान जा रही है। हीटर की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। अब उत्तराखंड से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। तीन मजदूर ऐसे सोए कि फिर उठे ही नहीं।

घटना उत्तराखंड के नैनीताल की है। नैनीताल शहर में तीन मजदूर एक अस्थाई चिमनी वाले कमरे में सो गए और ऐसे सोए कि उठे ही नहीं। दरअसल जिस कमरे में तीनों मजदूर सो रहे थे उसमें चिमनी से निकलने वाली जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड आ गई। तीनों मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

---विज्ञापन---

हालांकि तीनों मजदूरों की मौत की भनक किसी को नहीं लगी। जब रिश्तेदारों ने फोन करना शुरू किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। ऐसे में जब परिजनों की चिंता बढ़ी तो उन्होंने ठेकदार को फोन किया। ठेकेदार जब कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा बंद था, खोलने की कोशिश की लेकिन खुला नहीं, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : कभी देखा है इतना समझदार बैल! खुद लाता और ले जाता है सामान, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद

पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो तीनों बेहोशी हालत में मिले। आनन फानन में पुलिस तीनों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया और एक को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हालांकि उसकी भी जान नहीं बचाई जा सकी। तीनों एक ऐसे कमरे में सोए थे जिसमें चिमनी लगी थी और चिमनी से जहरीली गैस निकली, तीनों फिर उठे ही नहीं।

यह भी पढ़ें : चांदी की झाड़ू देखी है कभी? राम मंदिर के दरबार में लेकर पहुंचा भक्त, देखिए वीडियो

तीनों उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले थे और मजदूरी करने के लिए नैनीताल पहुंचे थे। मृतकों की पहचान राजकुमार (21), अवनेश (24) और मनिंदर (25) के रूप में हुई है। बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों की लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 30, 2024 07:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें