---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

अद्भुत: बिना हाथ उठाए एक साथ ये बंदा लिखता है भारत-India, देखें वीडियो

Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन अद्भुत वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बार एक बेहद गजब का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बंदा ब्लैक बोर्ड पर बिना हाथ उठाए एक साथ चॉक से भारत और इंडिया लिखता है। भारत और अग्रेंजी में लिखा india वीडियो में एक दीवार पर ब्लैक बोर्ड […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Jul 7, 2023 19:39
viral video, off beat video, trending video
फाइल फोटो

Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन अद्भुत वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बार एक बेहद गजब का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बंदा ब्लैक बोर्ड पर बिना हाथ उठाए एक साथ चॉक से भारत और इंडिया लिखता है।

भारत और अग्रेंजी में लिखा india

वीडियो में एक दीवार पर ब्लैक बोर्ड लगा है। एक व्यक्ति कैप और चश्मा लगाए ब्लैक बोर्ड पर चॉक से कुछ लिखना शुरू करता है। देखते ही देखते वह बेहद आकर्षण तरीके से भारत और अग्रेंजी में india लिखाता है। खास बात यह है कि ऐसा उसने बिना हाथ उठाए किया।

---विज्ञापन---

वीडियो पर 17 लाख लाइक आ चुके हैं

वीडियो को अब तक करीब 17 लाख लाइक आ चुके हैं। बड़े संख्या में नेटिजन्स वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं। लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। लिखने वाले व्यक्ति को सलाम कर रहे हैं। उसकी इस खूबी की सराहना और उसके देश प्रेम पर प्यार लुटा रहे हैं।

पहले भी बनाते आएं है अद्भुत चित्र

rohtash.jangid1205  नामक आईडी से यह वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली गई है। इनके इंस्टाग्राम पर इसी तरह की कई वीडियो में जिसमें यह अद्भुत चित्र बनाते दिख रहे हैं। लोग इनकी वीडियो को काफी पसंद करते हैं। बड़ी संख्या में लोग इनकी वीडियो पर कमेंट कर इनकी तारीफ कर रहे हैं।

First published on: Jul 07, 2023 07:39 PM

संबंधित खबरें