Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन अद्भुत वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बार एक बेहद गजब का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बंदा ब्लैक बोर्ड पर बिना हाथ उठाए एक साथ चॉक से भारत और इंडिया लिखता है।
भारत और अग्रेंजी में लिखा india
वीडियो में एक दीवार पर ब्लैक बोर्ड लगा है। एक व्यक्ति कैप और चश्मा लगाए ब्लैक बोर्ड पर चॉक से कुछ लिखना शुरू करता है। देखते ही देखते वह बेहद आकर्षण तरीके से भारत और अग्रेंजी में india लिखाता है। खास बात यह है कि ऐसा उसने बिना हाथ उठाए किया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो पर 17 लाख लाइक आ चुके हैं
वीडियो को अब तक करीब 17 लाख लाइक आ चुके हैं। बड़े संख्या में नेटिजन्स वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं। लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। लिखने वाले व्यक्ति को सलाम कर रहे हैं। उसकी इस खूबी की सराहना और उसके देश प्रेम पर प्यार लुटा रहे हैं।
पहले भी बनाते आएं है अद्भुत चित्र
rohtash.jangid1205 नामक आईडी से यह वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली गई है। इनके इंस्टाग्राम पर इसी तरह की कई वीडियो में जिसमें यह अद्भुत चित्र बनाते दिख रहे हैं। लोग इनकी वीडियो को काफी पसंद करते हैं। बड़ी संख्या में लोग इनकी वीडियो पर कमेंट कर इनकी तारीफ कर रहे हैं।