भागलपुर: भागलपुर में लगातार हो रहे कटाव से गंगा नदी में एक घर बह गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है तेज बहाव में पानी आया। पहले घर का एक हिस्सा पानी में डूबा फिर देखते ही देखते पूरा मकान पानी में ढह गया।
#WATCH | A house washed away in Ganga river due to persevering erosion in Bhagalpur
If there is damage to the house due to erosion, we will provide financial help to repair the house to the concerned beneficiaries after getting the records approved: DM Subrata Kumar Sen pic.twitter.com/THfun2F4UW
— ANI (@ANI) October 20, 2022
वहीं, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि यदि कटाव के कारण मकान को नुकसान होता है तो हम संबंधित हितग्राहियों को अभिलेख स्वीकृत कराकर मकान की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे।