ये कहावत तो सुनी होगी ‘जैसे को तैसा’। इसी से मिलता जुलता एक खबर सामने आया है। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस हवलदार ने एक लाइनमैन का चालान काट दिया और 6000 रुपये का जुर्माना लगाया। cc
एक खबर के मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले एक लाइनमैन बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था, जिसपर पुलिस ने 6000 रुपये का चालान बना दिया। मोहम्मद मेहताब ने कहा, ‘मेरा मासिक वेतन 5,000 रुपये है, जबकि मुझ पर 6,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मैंने पुलिसकर्मियों से मुझे माफ करने का अनुरोध किया और कहा कि मैं भविष्य में सावधान रहूंगा। इस वजह से गुस्सा होकर लाइन मैन में जाकर पुलिस स्टेशन की लाइट ही काट दी।
पुलिस ने विद्युत संविदा कर्मचारी का बिना हेलमेट के काटा चालान तो काट दिया थाने का विद्युत कनेक्शन, शामली जनपद के थाना थानाभवन का बताया जा रहा वायरल वीडियो!#ViralVideo#ThanaBhawan pic.twitter.com/sBId00tqgW
— Anas Farooqui || انس فاروقی۔ (@Anas_farooqui1) August 24, 2022
हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली लाइन काटने के अलग-अलग कारण बताए। पुलिस स्टेशन का 55 हजार से अधिक का बकाया था, जिसकी वजह से कनेक्शन काट दिया गया। पॉवर कंपनी PVVNL के एक ऑफिसर ने कहा, ‘लाइन में कुछ फॉल्ट हो गया था, जिसकी वजह से सप्लाई कट गई थी।’ थाना भवन थाने के एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने कहा, ‘बिजली की आपूर्ति कुछ देर के लिए ही काटी गई। यह किसी तकनीकी समस्या के कारण हुआ होगा.’