नई दिल्ली: स्टेडियम में लोग मैच का मजा लेने जाते हैं। लेकिन एक कपल ने जो काम स्टेडियम में किया है उसे लोग शर्मनाक बता रहे हैं। दरअसल ये मामला अमेरिका का है। एक कपल ओकलैंड एथलेटिक्स और सिएटल मेरिनर्स के बीच बेसबॉल का मुकाबला देखने आया। मैच के दौरान दोनों ने संबंध बनाया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मुकाबले के दौरान स्टेडियम खाली था। कपल एक स्टैंड के कोने में बैठे थे। दोनों ने वहां संबंध बनाया। उनकी यह शर्मनाक हरकत जैसे ही कैमरे में कैद हुई, लोगों का ध्यान उस तरफ गया तो हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के मुताबिक जब लाइव मैच चल रहा था तभी स्टैंड के एक कोने पर यह कपल ऐसा करते हुए दिखा। सोशल मीडिया पर 5 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो ओने के बाद लोग अब इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पोस्ट पर लोग कपल का मजाक उड़ाते और उनकी आलोचना करते दिखते हैं। एक यूजर ने लिखा- उनके पैरेंट्स को उन पर गर्व होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- फिल्ड से ज्यादा एक्शन को स्टैंड्स में हो रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ओकलैंड पुलिस डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने बताया है कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। प्रवक्ता ने कहा- मैच खत्म होने के बाद तक ओकलैंड पुलिस डिपार्टमेंट को इस बारे में जानकारी नहीं थी। अब हमलोगों ने जांच शुरू कर दी है। उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।










