Anant And Radhika Wedding : मुकेश धीरूभाई अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में देश ही नहीं दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होने पहुंचीं। इसमें बिजनेसमैन, ब्यूरोक्रेट्स, अभिनेता, नेता आदि शामिल हुए। देश के वे बड़े नेता भी इस शादी में शामिल हुए, जो मुकेश अंबानी का राजनीतिक तौर पर विरोध करते नजर आ चुके हैं। पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव का परिवार भी अंबानी परिवार भी राजनीतिक तौर पर विरोध करता है। ऐसे में जब अनंत की शादी में तेज प्रताप यादव, पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी के साथ शामिल हुए तो पुराने ट्वीट पर लोग तंज कसने लगे।
लालू प्रसाद यादव की पार्टी विपक्ष में है और तमाम विपक्षी नेता आरोप लगाते हैं कि मोदी सरकार सिर्फ कुछ ही बिजनेसमैन को बढ़ावा दे रही है, जिसमें अडानी और अंबानी शामिल हैं। साल 2021 में तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मोदीजी याद रखिए, अंबानी – अडानी आपकी तिजोरी भले ही भर सकते हैं। पेट आपका देश के अन्नदाता ही भरेंगे।
तेज प्रताप यादव का पोस्ट वायरल
अब जब लालू प्रसाद यादव अंबानी के कार्यक्रम में शामिल हुए तो तेज प्रताप यादव का पुराना ट्वीट वायरल हो गया और लोग तंज कसते हुए मजे लेने लगे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि तो क्या पिता जी के साथ तेज प्रताप यादव पेट भरने गए थे? एक अन्य ने लिखा कि दिन भर अंबानी परिवार को गाली देते हैं और रात को शादी में पहुंच जाते हैं।
कल अपना पेट भरने गये थे 🤣pic.twitter.com/FvEsovPBed https://t.co/cJyrxSPq2c
---विज्ञापन---— Kaajukatla (@kaajukatla) July 13, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अंबानी और अडानी को मुंह पर मोदी का दोस्त बताने की हिम्मत अगर किसी नेता में हैं तो वो लालू प्रसाद यादव जी हैं। एक शख्स ने लिखा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, अखिलेश यादव जैसे समाजवादी नेताओं का इस शादी में शामिल होना गलत था, देश इसे स्वीकार नहीं करेगा। एक अन्य ने लिखा कि जब जेल जाने की बारी आती है तो व्हील चेयर पर आ जाते हैं और बाद में शादियों में शिरकत करते हैं।
यह भी पढ़ें : कटरीना संग नाचे सलमान, झूम उठा अंबानी खानदान; रजनीकांत का डांस भी वायरल
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पूर्व सीएम बिहार लालू प्रसाद यादव और बंगाल सीएम ममता बनर्जी, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे , महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ ही योगगुरु बाबा रामदेव भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।