Teacher Viral Video : अध्यापक या गुरु पर बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी होती है। अगर अध्यापक पूरे मन से बच्चों को पढ़ाता है, तो वह उनके मन से जुड़ जाता है। दोनों के बीच एक अटूट रिश्ता बन जाता है। इस वक्त एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक टीचर अपने बच्चों को बिना देखे सिर्फ आवाज से पहचान रही हैं।
आज के समय में, जहां एक क्लास के बच्चों के नाम याद रखना शिक्षकों के लिए मुश्किल हो जाता है, वहीं एक ऐसी भी टीचर हैं, जो सिर्फ आवाज से अपने छात्रों को पहचान लेती हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
बिना देख बच्चों को पहचानने वाली टीचर का वीडियो वायरल
वीडियो में एक टीचर कुर्सी पर बैठी हुई हैं और उनके पीछे कई छात्र लाइन में खड़े हैं। जैसे ही छात्र एक-एक करके बोलते हैं, टीचर उनका नाम बता देती हैं। वह छात्रों के बोलने के तरीके और आवाज से उनका नाम पुकार रही हैं। क्लास में एक-दो नहीं, बल्कि कई छात्र हैं। यह असंभव सा लगता है, लेकिन जब टीचर ने सभी छात्रों का नाम सही-सही बताया, तो सब हैरान रह गए।
மாணவர்களிடம் அன்பு செலுத்தும் அனைத்து ஆசிரியர்களுக்கும் சமர்ப்பணம். மாணவர்கள் குரலைக் கேட்டு அவர்களைக் கண்டு பிடித்த ஆசிரியை🙏🙏🙏 pic.twitter.com/BfBT85wriA
---विज्ञापन---— Srinivasa Subramanian G (@chiterumbu) February 22, 2025
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ
अब इस महिला टीचर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “यह छात्रों के प्रति समर्पण है।” एक ने लिखा, “ये तो गजब है, इस टीचर को अवार्ड मिलना चाहिए।” एक अन्य ने लिखा, “यह टीचर वाकई शिक्षिका बनना चाहती थीं। कुछ लोग मजबूरी में टीचर बन जाते हैं और बस उन्हें कोटा पूरा करना होता है।”
यह भी पढ़ें : उड़ने वाली कार के ट्रायल का वीडियो वायरल, ट्रैफिक को पीछे छोड़ ऐसे निकल गई आगे
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस अद्भुत प्रतिभा के लिए उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए। कृपया इस तरह के शिक्षकों को प्रोत्साहित करें।” एक और यूजर ने लिखा, “इस तरह के टीचर्स की भारी कमी है। आजकल ऐसे टीचर कहां मिलते हैं?”