---विज्ञापन---

पहली नजर में आप भी खा जाएंगे धोखा! समझ नहीं आएगा शादी कार्ड है या…

Tablet Sheet Wedding Card: आजकल लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरीकों को अपनाते नजर आते हैं। किसी का वेडिंग प्लेस खास होता है तो कोई अलग तरह की एंट्री कर अपनी शादी को खास बनाने की कोशिश करता है, तो कुछ लोग डिजिटल कार्ड बनवाते हैं। हालांकि, क्या आपने कभी कोई […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 21, 2022 13:56
Share :
Tablet Sheet Card, Wedding Card

Tablet Sheet Wedding Card: आजकल लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरीकों को अपनाते नजर आते हैं। किसी का वेडिंग प्लेस खास होता है तो कोई अलग तरह की एंट्री कर अपनी शादी को खास बनाने की कोशिश करता है, तो कुछ लोग डिजिटल कार्ड बनवाते हैं। हालांकि, क्या आपने कभी कोई ऐसा शादी का कार्ड देखा है जिसे देखकर शादी नहीं बल्कि दवाईयां याद आएं?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक अनोखा कार्ड (unique Wedding Card) वायरल हो रहा है जो देखने में शादी का कार्ड (Wedding Card) नहीं बल्कि दवाई का पत्ता लग रहा है। एक शख्स ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अपनी शादी का कार्ड दवाई के पत्ते (Medicine Tablet Sheet Wedding Card) की तरह तैयार करवाया है। इस कार्ड को देखकर कोई भी धोखा खा सकता है कि ये दवाई का पत्ता है या शादी का कार्ड।

---विज्ञापन---

नहीं देखी होगी ऐसी क्रिएटिविटी

शादी का कार्ड आनोखे तरीके से तैयार किया गया है जिसमें आपको एक गजब की क्रिएटिविटी देखने को मिल सकती है। दवाई के पत्ते जैसा दिखने वाला ये शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रहा है। पहली नजर में ये कार्ड शादी का नहीं बल्कि देखने में दवाई की स्ट्रिप लगेगा।

शादी की डेट, लोकेशन सब जानकारी शामिल

दवाई की स्ट्रिप पर जिस तरह से दवाई के बारे में लिखा होता है, ठीक वैसे ही शादी के कार्ड को तैयार किया गया है। इसमें कार्ड में दूल्हा और दुल्हन का नाम, शादी की तारीख, इवेंट लोकेशन समेत अन्य जानकारियां शामिल है। इतना ही नहीं कार्ड पर वॉर्निंग देते हुए रिश्तेदारों और दोस्तों को आने का न्योता दिया गया है।

---विज्ञापन---

टैबलेट शीट जैसा बना है शादी का कार्ड

कार्ड के अनुसार ये मामला तमिलनाडु का है। फार्मेसी से जुड़े इस शख्स ने अपनी शादी के कार्ड को टैबलेट शीट की तरह बनवाया है। इसमें एज़िलारासन वेड्स वसंतकुमारी और शादी की डेट 5 सितंबर (टिचर डे) लिखा हुआ है। इसमें दोस्त और रिश्तेदारों के लिए लिखा है कि मेरी शादी में आना ना भूलें। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस कार्ड को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं।

 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 21, 2022 01:56 PM
संबंधित खबरें