---विज्ञापन---

T20 World cup 2022 में इस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं सूर्या, बताई अपने दिल की बात..

Suryakumar Yadav: इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुटी है। 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार को भी जगह मिली है, लेकिन उनके खेलने का स्थान […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 19, 2022 11:11
Share :
T20 World cup 2022
T20 World cup 2022

Suryakumar Yadav: इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुटी है। 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार को भी जगह मिली है, लेकिन उनके खेलने का स्थान पूरी तरह फिक्स नहीं हुआ। इस बीच सूर्यकुमार ने खुद बताया कि उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है।

अभी पढ़ें IND VS AUS: इस तूफान से बचके रहना, नेट्स में उछल-उछलकर ठोक रहा ताबड़तोड़ रन, देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव ने बताई दिल की बात

सूर्यकुमार यादव ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं हर बैटिंग पोज़ीशन में खेलना पसंद करता हूं। नंबर एक, तीन, चार, पांच. लेकिन मुझे लगता है कि नंबर चार मेरे लिए सबसे सही पोज़ीशन है, क्योंकि इस पोज़ीशन में जब मैं बैटिंग के लिए आता हूं तो मेरा बैट मुझे मैच पर कंट्रोल करने की इजाज़त देता है।

सूर्यकुमार यादव ने बताया पूरी रणनीति

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ‘मैं खुद भी खेल का सबसे ज़्यादा लुत्फ तब ही उठाता हूं, जब मैं सातवें से 15वें ओवर के बीच खेलता हूं। मैच के इस फेज़ में मैं काफी पॉज़ीटिव महसूस करता हूं’। यादव कहते हैं कि जब वो रन चेज करते हैं तो फिर स्कोरबोर्ड को लगातार चलाने का प्रयास करते रहते हैं।

अभी पढ़ें ‘CWG में करो खराब प्रदर्शन…,’ बुक में दावे के बाद पूर्व भारतीय कोच शोर्ड मारिन को कोर्ट ले जाने की तैयारी

टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने खेले 28 टी 20

सूर्यकुमार यादव ने अभारत के लिए 28 टी20 और 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं।उन्होंने टी20 में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले। वहीं वनडे में सूर्या ने 34 की औसत से 340 रन बनाए हैं।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 18, 2022 02:19 PM
संबंधित खबरें