टीचर और स्टूडेंट्स का रिश्ता बहुत प्यारा होता है। वो टीचर ही होता है जो स्टूडेंट्स को सही मार्ग दिखाता है और उन्हें लाइफ में तरक्की करने के लिए प्रेरित करता है। इंटरनेट पर एक स्टूडेंट का अपनी टीचर को भेजा गया वॉट्सऐप मैसेज वायरल हो रहा है। Twitter पर इस संदेश को लगभग 60 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, लोग इसे सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर रहे हैं। दरअसल, टीचर ने छात्र से कहा था कि वह ‘कभी कुछ नहीं कर पाएगा।’ इसी को लेकर उसने अपनी टीचर को दो साल बाद यह मैसेज किया- मैं 2019-20 बैच में आपका 10वीं का छात्र था। छात्रा का व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है
ये है पूरा वाक्या
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस व्हाट्सएप चैट में आप देख सकते हैं कि छात्रा ने उस टीचर को जवाब दिया है जिसमें उसने कहा था, ‘तुम कुछ नहीं कर पाओगी।’छात्रा ने बोर्ड एग्जाम को अच्छे नंबरों से पास किया और फिर टीचर को मैसेज भेजा कि उसने उन्हें गलत साबित कर दिया है। छात्रा ने पहले टीचर के नंबर को निकाला और वेरिफाई कि वो उन्हीं का नंबर है। फिर उसने उन्हें याद दिलाया कि आपने उसकी असफलता की बात कही थी लेकिन मेहनत के जरिए उसने टीचर की बात को गलत साबित कर दिया।
यह संदेश उन ‘शिक्षकों’ और ‘अभिभावकों’ के लिए है, जो बात-बात पर बच्चों को बोलते हैं, “तुमसे नहीं हो पाएगा.” pic.twitter.com/iUUkZP9WmX
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) July 26, 2022
---विज्ञापन---
वॉट्सऐप चैट का यह स्क्रीनशॉट ट्विटर यूजर @hasmathaysha3 ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- दो साल पहले मैंने और मेरे दोस्तों ने फैसला किया था कि जिस दिन हमारा रिजल्ट आएगा उस रोज हम अपनी टीचर को मेसेज भेजेंगे। इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 58 हजार से अधिक लाइक्स और 5.5 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक शख्स ने लिखा- भाई… मुझे गर्व है तुम पर। तो कुछ ने पूछा कि टीचर ने क्या रिप्लाई दिया। इसी तरह से बहुत से यूजर्स छात्र की सराहना कर रहे हैं।