---विज्ञापन---

एक शख्स, जो औरतों के डर से 55 साल तक घर में रहा कैद; मर्दों से भी रहता है दूर

Strange Lifestyle: Strange Lifestyle: एक शख्स महिलाओं से भूत की तरह डरता है। दावा किया जा रहा है कि इस शख्स ने 55 साल महिलाओं से छिपकर और घर में अकेले रहकर बिताए हैं।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 14, 2023 23:53
Share :

आदमी के अंदर तरह-तरह के डर बेहद आम बात हैं। किसी को भूत-प्रेत के बारे में सुनकर डर लगता है तो कोई जंगली जानवरों को देखकर सहम जाता है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे आदमी के बारे में सुना है जो महिलाओं से डरता हो? जी हां, आज हम आपको एक ऐसे आदमी के बारे में बताने जा रहे हैं जो महिलाओं से भूत की तरह डरता है। दावा किया जा रहा है कि इस शख्स ने 55 साल महिलाओं से छिपकर और घर में अकेले रहकर बिताए हैं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से बात करना तो दूर, उन्हें देखा तक नहीं।

घर के चारों तरफ कर दी 15 फीट ऊंची बाड़ खड़ी

आपको जानकर हैरानी होगी कि शख्स ने अपने घर के चारों ओर ’15 फीट ऊंची बाड़’ भी लगा दी है, ताकि कोई भी महिला उसके घर में प्रवेश न कर सके। शख्स का नाम कालिटाक्से नजामविता है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की उम्र फिलहाल 71 साल है। महिलाओं से डरने के कारण उन्होंने 55 साल तक खुद को घर के अंदर ही रखा और न केवल महिलाओं बल्कि पुरुषों से भी दूरी बनाए रखी। हालांकि, इसके बावजूद उनके घर के आसपास रहने वाली महिलाओं ने उनकी मदद की और अब भी कर रही हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: …और जब पायलट ने हाइवे पर दौड़ रही कारों के बीच उतार दिया विमान; बहादुरी देख लोग हो गए हैरान

दरअसल, गांव की महिलाओं का मानना ​​है कि अगर उन्होंने कैलीटेक्स की मदद नहीं की तो वह मर जाएगा। इसलिए वह उसके लिए किराने का सामान लाती है। लेकिन चूँकि वह महिलाओं को अपने पास नहीं आने देता, इसलिए वे किराने का सामान बाहर से उसके घर में फेंक देती हैं। फिर वह आता है और सामान लेकर घर के अंदर चला जाता है। खबरों के मुताबिक, अगर वह किसी महिला को अपने घर की ओर आते देखता है तो तुरंत खुद को अंदर बंद कर लेता है। माना जा रहा है कि यह शख्स गाइनोफोबिया से पीड़ित है। इससे पीड़ित लोगों के मन में महिलाओं के प्रति डर बना रहता है, जिसके कारण वे न तो उनसे बात करते हैं और न ही सामने आते हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 14, 2023 11:45 PM
संबंधित खबरें