---विज्ञापन---

Watch Video: ‘वेश्यावृत्ति कूल प्रोफेशन है…’, कॉमेडियन विदुषी स्वरूप के बयान पर विवाद, कुमार विश्वास ने घेरा

Watch Video Stand-up comedian Vidushi Swaroop on prostitution: देश में स्टैंड-अप कॉमेडी का क्षेत्र पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से बढ़ा रहा है। कुछ लोग लाइव शो देखने के लिए ऑफलाइन टिकट बुक करते हैं तो तमाम लोगों को वीडियो देखना पसंद है। लेकिन कई बार कॉमेडियन के चुटकुले पसंद नहीं आते हैं। ऐसा ही […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 23, 2023 16:49
Share :
Stand up comedian Vidushi Swaroop, Prostitution, Viral Video, Comedy Video
Stand up comedian Vidushi Swaroop

Watch Video Stand-up comedian Vidushi Swaroop on prostitution: देश में स्टैंड-अप कॉमेडी का क्षेत्र पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से बढ़ा रहा है। कुछ लोग लाइव शो देखने के लिए ऑफलाइन टिकट बुक करते हैं तो तमाम लोगों को वीडियो देखना पसंद है। लेकिन कई बार कॉमेडियन के चुटकुले पसंद नहीं आते हैं। ऐसा ही एक वाकया स्टैंड-अप कॉमेडियन विदुषी स्वरूप के साथ पेश आया है। वह अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने वेश्यावृत्ति को कूल बताया। विदुषी ने कहा कि वेश्यावृत्ति एक अच्छा पेशा है। उन्होंने पेशे के अनुभवों को भी बयां किया है। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस विदुषी के बयान की आलोचना कर रहे हैं।

वीडियो में विदुषी स्वरूप ने कहा कि वेश्यावृत्ति को एक कूल प्रोफेशन लगता है। मैं इसे प्रूव कर सकती हूं। कैसे? वेश्यावृत्ति दुनिया का इकलौता प्रोफेशन है, जिसमें अनुभव को लेकर कोई पक्षपात नहीं है। उनको फ्रेशर्स चाहिए। वो ब्लैक में कच्ची कलियां मंगा रहे हैं। वेश्यावृत्ति अकेला ऐसा पेशा है, जहां सीईओ से ज्यादा इंटर्न कमा रहे हैं। वेश्यावृत्ति करने वालों को दुबई में शेख के साथ मिल रही है ट्रिप और अनवांटेड प्रेग्नेंसी।

---विज्ञापन---

कुमार विश्वास ने कहा- हंसने वालों पर भी लानत है

विदुषी के बयान की कवि कुमार विश्वास ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह बेहूदा ही नहीं अमानवीय और क्रूर भी है। यह असंवेदनशील मजाक आजकल की निरंतर अश्लील और संस्कारों की मजाक उड़ाती तथाकथित स्टैंड-अप प्रस्तुतियों की ही झलक भर है। गनीमत है कि यह घटियापन किसी पुरुष प्रस्तुतकर्ता ने नहीं किया। अन्यथा सारे आयोग जाग जाते। हंसने वालों पर भी लानत है।

एक अन्य शख्स डॉक्टर मंजीत धीमान ने कहा कि यह कहने से ज्यादा मूर्खतापूर्ण कुछ भी नहीं है कि वेश्यावृत्ति एक अच्छा पेशा है, उन महिलाओं से पूछें जो काम कर रही हैं और इन चीजों से गुजर रही हैं। जो लोग हंस रहे हैं और उसकी मूर्खतापूर्ण बातों के लिए उसे प्रोत्साहित कर रहे हैं, कृपया अपने दिमाग का इस्तेमाल करना शुरू करें।

यह भी पढ़ेंपाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी साइफर मामले में दोषी करार, हो सकती है 10 साल की कैद

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 23, 2023 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें