---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

9000 फीट पर बिछी बर्फ की चादर, लोगों ने फेंके गुटखा और नमकीन के खाली पैकेट, reddit पर पोस्ट वायरल

वायरल पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया कि हम बिना जगह बर्बाद किए कहीं नहीं जा सकते। यह शर्मनाक है।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Mar 26, 2025 19:38

अक्सर लोग पहाड़ों पर बर्फ देखने जाते हैं, कहते हैं बर्फ की सफेद चादर देखकर इंसान का मन और दिमाग दोनों शांत हो जाते हैं। लेकिन पर्यटकों द्वारा प्राकृतिक स्थलों पर कचरा फैलाने की समस्या लगातार बढ़ रही है। आए दिन शिमला, मसूरी समेत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों से ऐसी फोटो सामने आती हैं।

इसी कड़ी में इन दिनों बर्फ पर कूड़ा पड़ा होने की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म reddit पर किसी ने ये फोटो शेयर की हैं। फोटो का कैप्शन है कि 9000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ से ढके क्षेत्र में गुटखे के दाग, प्लास्टिक की बोतलें, और स्नैक्स के रैपर पड़े हैं। पोस्ट में यह भी बताया गया है  कि इस जगह पर मुश्किल से 100 लोग अब तक पहुंचे होंगे लेकिन बावजूद इसके यहां गंदगी पसरी हुई है। हालांकि पोस्ट में ये जानकारी शेयर नहीं की गई की फोटो कहां की है।

---विज्ञापन---

At 9,000 feet above sea level, there are hardly 100 tourists, yet there is Gutka & Litter in the snow
byu/obliveris inindiasocial

---विज्ञापन---

बचपन से दी जाए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा 

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग गुस्से में हैं और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट कर इस मुद्दे प र सख्त कानून और जुर्माने की मांग की है। कई लोगों का मानना है कि केवल जुर्माना लगाना ही इस समस्या को हल करने के लिए पर्याप्त नहीं है। बचपन से ही बच्चों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा देनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर निकला नेटिजन्स का गुस्सा

वायरल पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया कि हम बिना जगह बर्बाद किए कहीं नहीं जा सकते। यह शर्मनाक है। एक अन्य ने कहा कि मैंने हाल ही में तुंगनाथ ट्रेल पर भी यही देखा। सफेद बर्फ पर शराब की बोतलें, गुटखा के पैकेट और लाल रंग के थूक के निशान थे। एक यूजर ने लिखा कि ईमानदारी से कहूं तो, हम गंदगी फैलाने के लिए भारी जुर्माना लगाने के हकदार हैं। दूसरे देश इन हरकतों पर सख्त जुर्माना लगाते हैं।

ये भी पढ़ें: सौरभ-मुस्कान केस के बाद नीले ड्रम से डरने लगे लोग, वायरल हुए मीम्स

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Mar 26, 2025 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें