---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: खतरों के खिलाड़ी निकले ‘चचा’! मुंह से उठा लिया कोबरा सांप को, देखें वीडियो

Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जान जोखिम में डालकर किए गए इसके कारनामे ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 5, 2026 23:47

सांप का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग डर से पीछे हट जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक चचा ऐसा खतरनाक खेल दिखाते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर अच्छे अच्छों की हालत खराब हो गई. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर दंग रह गए हैं. सांप के साथ किया गया यह स्टंट जितना चौंकाने वाला है उतना ही जानलेवा भी माना जा रहा है.

कोबरा को मुंह से उठाने की खतरनाक कोशिश

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक जहरीला कोबरा जमीन पर फन फैलाकर बैठा है. वहीं सामने चचा नीचे बैठकर उसे अपने मुंह से उठाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान कोबरा कई बार हमला करने की मुद्रा में भी आता है. लेकिन चचा बिना डरे लगातार आगे बढ़ते रहते हैं. आखिरकार वह सांप के सिर को अपने दोनों होठों के बीच दबा लेते हैं और उसे मुंह से उठाकर खड़े हो जाते हैं. यह नजारा इतना डरावना है कि देखने वाले भी सहम जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Viral Video: खुशी-खुशी PNB में पैसे जमा करने गया था शख्स, फिर जो हुआ रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

वायरल होने की चाह में जान से खिलवाड़

इस वीडियो को देखकर लोग यही सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर कोई इतनी बड़ी जोखिम कैसे उठा सकता है. सांप जैसे जहरीले जीव के साथ ऐसा करना सीधे जान को खतरे में डालना है. जानकारों का मानना है कि वायरल होने की चाह में लोग अब हर हद पार करने को तैयार हैं. यह स्टंट देखने में भले ही मजेदार लगे लेकिन एक छोटी सी चूक जान भी ले सकती है. यही वजह है कि कई लोग इस वीडियो को बेहद खतरनाक बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जमकर आए कमेंट्स

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @aniteshsoniii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि अंकल तो पूरे प्रोफेशनल लग रहे हैं. वहीं दूसरे ने कहा कि यह सीधे मौत से खेलने जैसा है. मजेदार बात यह है कि एक यूजर ने तो चचा को इच्छाधारी नाग तक कह दिया. कुछ लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग इसे बेहद खतरनाक और गैर जिम्मेदाराना हरकत बता रहे हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 05, 2026 11:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.