नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला के कान में सांप फंसा दिख रहा है। वीडियो में डॉक्टर सांप को महिला की कान से निकालने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वीडियो कब का और कहां का है, इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। ये भी पता नहीं चल पाया है कि महिला की कान से सांप को आखिर कैसे निकाला गया।
वायरल वीडियों में हाथ में दस्ताना पहने एक डॉक्टर महिला मरीज के कान से सांप को निकालने की कोशिश करते दिख रहे हैं। कांप का सिर्फ सिर कान से बाहर निकला दिख रहा है जबकि उसका पूरा शरीर कान के अंदर है। वीडियो में महिला मरीज के कान से सांप को निकालने के लिए डॉक्टर के कई प्रयासों और हर तकनीक के इस्तेमाल को भी दिखाया गया है।
सस्पेंस भरे इस वीडियो में ये नहीं दिखाया गया है कि आखिर में सांप को कान से कैसे बाहर निकालाया गया और इसकी लंबाई कितनी थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर चंदन सिंह नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो को करीब 90 हजार बार देखा जा चुका है।
यूजर्स ने की पूरे वीडियो पोस्ट करने की मांग
वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स ने क्लिप शेयर करने वाले फेसबुक यूजर से पूरा वीडियो पोस्ट करने के लिए कहा, जबकि कुछ लोगों ने सवाल पूछा कि आखिर सांप कान के अंदर कैसे घुस गया? कुछ यूजर्स ने इसे फर्जी वीडियो बताते हुए लिखा, “100% झूठा, सिर्फ देखने के लिए पोस्ट किया गया है।”
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिसर्च के अनुसार, सांप के काटने से हर साल 81,000 से 138,000 लोगों की मौत होती है। मनुष्य कई भयानक सांपों के हमले के शिकार होते रहे हैं।