---विज्ञापन---

Smriti Irani Daughter Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी आज खींवसर फोर्ट में लेंगी फेरे, मखमली धोरों के बीच चल रहीं शादी की रस्में

नागौर से लोकेश व्यास की रिपोर्ट: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री शनैल ईरानी कि आज खींवसर फोर्ट में शाही शादी होगी। इसके लिए करीब 2 दर्जन से अधिक मेहमान बुधवार को खींवसर फोर्ट पहुंचे। वहीं, कई मेहमान आज आएंगे। शाही शादी से पूर्व बुधवार को खींवसर फोर्ट में मेहन्दी सहित कई रस्मों की अदायगी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 10, 2023 14:09
Share :
Smriti Irani Daughter Wedding today at Khinswar fort

नागौर से लोकेश व्यास की रिपोर्ट: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री शनैल ईरानी कि आज खींवसर फोर्ट में शाही शादी होगी। इसके लिए करीब 2 दर्जन से अधिक मेहमान बुधवार को खींवसर फोर्ट पहुंचे। वहीं, कई मेहमान आज आएंगे।

शाही शादी से पूर्व बुधवार को खींवसर फोर्ट में मेहन्दी सहित कई रस्मों की अदायगी की गई। मेहमानों को ठेठ देहाती भोजन कराया गया। रात में आंकला के मखमली रेतीले धोरों के बीच बने रिसोर्ट में म्यूजिकल नाइट का कार्यक्रम हुआ। शादी को लेकर आंकला रिसोर्ट को शानदार तरीके से सजाया गया है।

---विज्ञापन---

सर्द हवा के बीच रेतीले धोरों में बने इस रिसोर्ट में संगीत की धुनों के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित कई मेहमान शामिल हुए।

4 दर्जन से अधिक मेहमानों से किया गया आमंत्रित

सूत्रों के अनुसार बड़े मेहमानों के लिए दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन भी किया जाएगा। यहां करीब 4 दर्जन से अधिक विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है रिसोर्ट में मेहमानों की आवभगत के लिए विशेष कर्मचारी लगाए गए हैं। खींवसर फोर्ट व रिसॉर्ट को पूरी तरह पैक किया गया है, शादी से जुड़े मेहमानों के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ‘उनकी पीढ़ियों के लोग नेहरू सरनेम क्यों नहीं रखते?’ PM मोदी का बड़ा हमला

ठेठ मारवाड़ी रिवाज में की गई आवभगत

खींवसर फोर्ट में आज शनैल अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ सात फेरे लेंगी। ईरानी की शादी को लेकर खींवसर फोर्ट व आंकला रिसोर्ट दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है जगह-जगह अलाव लगाए गए हैं।

वही संगीत कलाकारों ने देर रात तक प्रस्तुतियां दी। ईरानी के विवाह समारोह में भाग लेने आए मेहमानों को खींवसर फोर्ट में बुधवार को मारवाड़ी भोजन परोसा गया। केर, सांगरी, कुमट सहित मारवाड़ी व्यंजनों की डीसेज लगाई गई। सभी मेहमानों की ठेठ मारवाड़ी रिवाज अनुसार आवभगत की गई। मेहमानों को माचे (खाट) पर बिठाकर भोजन करवाया गया।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 09, 2023 12:47 PM
संबंधित खबरें